2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बाॅलीवुड एक्टर इमरान हाशमी जल्द ही तेलुगु फिल्म ओजी में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो पवन कल्याण के साथ निगेटिव रोल में दिखेंगे। हाल में एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि उन्होंने कभी साउथ इंडस्ट्री में काम करने के बारे में सोचा नहीं था, विलेन बनने की बात तो दूर की है।
इमरान लंबे अरसे से बाॅलीवुड में एक्टिव हैं। उन्होंने कई ब्लाॅकबस्टर फिल्मों में काम भी किया है। उनका कहना है कि साउथ फिल्म मेकर्स का काम करने का तरीका अलग है। वो बाॅलीवुड फिल्म मेकर्स से कहीं ज्यादा अनुशासित हैं। उनकी फिल्मों में खर्च हुआ एक-एक पैसा नजर आता है।

बाॅलीवुड को साउथ फिल्म मेकर्स से सीखने की जरूरत है
इमरान का कहना है कि बाॅलीवुड में गलत डिपार्टमेंट में पैसा बर्बाद किया जाता है। वो स्क्रीन पर कहीं दिखता भी नहीं है। साउथ की फिल्मों में सुंदरता होती है। बाॅलीवुड को साउथ की फिल्मों और फिल्म मेकर्स से बहुत कुछ सीखना है।
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत के बारे में इमरान ने एक बार कहा था- मैं ओजी के साथ नई जर्नी शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं। फिल्म की स्क्रिप्ट कसी हुई और एंटरटेनिंग है। मैं पवन कल्याण सर, सुजीत, दानय्या सर और टीम के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं। मुझे विश्वास है कि हम दर्शकों के लिए एक यादगार सिनेमाई एक्सपीरिएंस बनाएंगे।
सैफ अली खान, वरुण धवन भी साउथ की फिल्मों में दिखेंगे
बॉलीवुड के कई हीरो साउथ में काम करके अपना दायरा बढ़ा रहे हैं। इमरान के अलावा, सैफ अली खान भी एनटीआर जूनियर की देवरा पार्ट 1 के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करेंगे, जिसमें जान्हवी कपूर भी होंगी।
बॉबी देओल सूर्या की तमिल फिल्म कंगुवा में नजर आएंगे। शिल्पा शेट्टी केडी उर्फ किंग्डम से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं।
वहीं, वरुण धवन शाहरुख खान के नक्शे कदम पर चलते हुए डायरेक्टर कालीस के साथ हिंदी-तमिल फिल्म बेबी जॉन कर रहे हैं। ऐसी अफवाह है कि इमरान आदिवासी शेष की जी2 के लिए भी बातचीत कर रहे हैं, जो 2018 की ब्लॉकबस्टर गुडाचारी की सीक्वल है। हालांकि, फिल्म में उनकी कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

इमरान हाशमी को अंतिम बार फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था, जिसमें वो सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ दिखे थे। फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था। 300 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर 466.63 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके अलावा इमरान ऐ वतन मेरे वतन में भी नजर आ सकते हैं।