साउथ अफ्रीका के सात विकेट गिरते ही बीवी के गाने पर डांस करने लगे थे विराट कोहली, देख लोग बोले- रणवीर सिंह से बेहतर

साउथ अफ्रीका के सात विकेट गिरते ही बीवी के गाने पर डांस करने लगे थे विराट कोहली, देख लोग बोले- रणवीर सिंह से बेहतर

मैच के बीच में बीवी के गाने पर कुछ इस अंदाज में फिर के विराट कोहली

नई दिल्ली:

Virat Kohli Dance On Wife Anushka Sharma Song: टीम इंडिया की रन मशीन कहलाने वाले प्लेयर विराट कोहली सिर्फ शतक ही नहीं बनाते. चौके छक्के जड़ने वाला ये खिलाड़ी अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करना भी नहीं भूलता. विराट कोहली ऐसे प्लेयर्स में से हैं जो हारी हुई बाजी को पलटने का माद्दा रखते हैं. वक्त मुश्किल हो तो संजीदगी से खेलते हैं और टीम बेहतर कर रही हो उस मोमेंट को इंजॉय भी दिल खोलकर करते हैं. उनका ऐसा ही एक वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप विराट कोहली के और टैलेंट के फैन हो जाएंगे.

Virat dancing to Ainvayi Ainvayi

byu/jethalal-59 inBollyBlindsNGossip

यह भी पढ़ें

बीवी अनुष्का शर्मा के गाने पर विराट कोहली का डांस

रेडिट पर वायरल इस वीडियो में विराट कोहली नजर आ रहे हैं. जन्मदिन पर शानदार शतक जड़ कर सचिन तेंदुलकर के बराबर 49 सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली इस वीडियो में बॉल या बैट थामे दिखाई नहीं दे रहे. बल्कि वो तो बीच मैदान में, सारे प्लेयर्स के बीच डांस कर रहे हैं. अचानक मैच में विराट कोहली को न जाने क्या हुआ कि वो डांस करते दिखे. रेडिट पर शेयर वीडियो कैप्शन के मुताबिक वो एवंई एवंई लुट गया… गाने पर डांस कर रहे हैं. ये गाना उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है.

क्याक्या करें विराट…?

विराट कोहली के इस वीडियो को देखकर फैन्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया कि बेचारा विराट कोहली क्या क्या करे, सेंचुरी भी वहीं लगाए, टीम भी वही जिताए और अब डांस भी वही करें. एक फैन ने लिखा कि विराट कोहली अपनी फैन्स को एंटरटेन करना भी जानते हैं. एक फैन ने कमेंट किया कि विराट कोहली जितने अलग अलग एक्सप्रेशन्स देते हैं, उस हिसाब से विराट कोहली को रिटायरमेंट के बाद बॉलीवड मं चले जाना चाहिए. एक फैन ने कमेंट किया कि एक ही दिल है विराट कोहली कितनी बार जीतोगे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *