साइबर अपराधियों की इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर नजर! जानें क्या है पूरा मामला

International Criminal Court Cyber Attack : बढ़ते टेक्नोलॉजी के बीच दुनियाभर में साइबर क्राइम (Cyber Crime) और साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कहीं कहीं से इसके मामले आते ही रहते हैं। इस बीच खबरें आ रही है कि नीदरलैंड के हेग स्थित इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) भी साइबर अटैक (Cyber Attack) का शिकार हो गया है।

खबरें आ रही है कि पिछले हफ्ते साइवर अटैकर्स ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) की सेवाओं और सूचना प्रणाली को प्रभावित करने की कोशिश गई। आईसीसी की साइट पर असामान्य गतिविधि हुई। इस असामान्य गतिविधि के बाद इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की टैक्निकल टीम अलर्ट हो गई और उनके किसी भी गतिविधि को निष्क्रिय करने के तत्काल उपाय किए।

फिलहाल इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की तरफ से इस सिलसिले में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि इसके पीछे किसा हाथ था और वो किस फाइल तक पहुंच सके या फिर पहुंचना चाहते थे।

हालांकि आईसीसी की ओर से मामले की जांच शुरू की गई। साथ ही सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं। पूरे मामले पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट कहना है कि भविष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए कोर्ट अपने साइबर सुरक्षा ढांचे को और मजबूत करने के उपाय पर लगातार काम करता रहेगा।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *