साइंस डे पर स्टेशन में जाकर VR टेक्नोलॉजी के उपयोग से लें आकाशमंडल का अनुभव

अनंत कुमार/गुमला. जिला प्रशासन की पहल से शिक्षा भेंट कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसे नई गति देने के प्रयास से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय विज्ञान केंद्र साइंस डे पर उद्घाटन किया जाएगा. इससे निश्चित ही जिले के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी. यह केंद्र जिला मुख्यालय के करमटोली रोड स्थित सावित्री बाई महिला पुस्तकालय के समीप स्थित है.

वहीं, 7 जोन में बंटा है विज्ञान केंद्र जिसमें इंडस्ट्री जोन – जहां बच्चों को नई तकनीक, रोबोट डेमो, थ्री डी प्रिंट एवं ड्रॉन आदि से संबंधित जानकारी मिलेगी. साइंस हब – जहां फिजिक्स, बायोलॉजी, ज्योग्राफी, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स आदि से संबंधित प्रदर्शनी दिखाई जाएगी. जो बच्चों के मन में नई ऊर्जा, जिज्ञासा एवं रचनात्मक विचारों को उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इमर्सी अरीना जोन – जहां बच्चे विज्ञान के विभिन्न नई तकनीकों एवं वर्चुअल एक्टिविटी में भाग ले सकेंगे एवं खेल खेल में विज्ञान से जुड़ सकेंगे.

मिलेगी सारी जानकारी
इसके अलावा मिनरल गैलरी – जहां झारखंड के खनिज संपदा का प्रदर्शनी किया जाएगा. लाइब्रेरी – जहां वैज्ञानिक किताबों का संग्रहण होगा. मेकर स्पेस जोन – जिसमें बच्चों को रोबोट व ड्रॉन इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. संभवतः सात जोन में बांटा यह विज्ञान केंद्र देश का पहला ऐसा विज्ञान केंद्र होगा. जहां ये सभी सुविधाएं एक साथ देखने को मिलेगी.

प्रभु की माया या जादूगरी! दो जादूगर हैदराबाद से आंखों पर पट्टी बांधकर श्रीराम लला के दर्शन को निकले अयोध्या

विज्ञान केंद्र में जिले वासियों को 3 मार्च से मिलेगी इंट्री
जिले के सभी नागरिक 3 मार्च से विज्ञान केंद्र का भ्रमण कर सकेंगे. इसके लिए प्रवेश शुल्क भी निर्धारित किया गया है. 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 20 रुपए, व 16 वर्ष की आयु या उससे अधिक के विद्यार्थियों एवम नागरिकों के लिए इंट्री फीस 30 रुपए निर्धारित है. साथ ही विज्ञान केंद्र में लगे स्पेस स्टेशन का VR टेक्नोलॉजी के माध्यम से आकाश मंडल का अनुभव ले सकते हैं. प्लैनेटेरियम डोम का भी अनुभव ले सकते हैं. दोनों के लिए अलग अलग प्रति 15 मिनट के लिए 50 रुपए शुल्क अदा करना होगा.विज्ञान केंद्र मंगलवार से रविवार तक सुबह 10:30 से लेकर शाम के 5:30 तक खुली रहेगी.एवम प्रत्येक सोमवार को बंद रहेगी.

इन्हें मिलेगी फ्री इंट्री
जिला के कक्षा 10 वीं व 12 वीं कक्षा के स्कॉलर विद्यार्थियों को विज्ञान केंद्र में इंट्री के लिए पास दिया जाएगा.जिससे वे फ्री में विज्ञान केंद्र घूम सकेंगे.

Tags: Gumla news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *