सांसद के ठिकानों पर IT रेड जारी, मिला 225 करोड़ कैश, गिनने में थक गईं मशीनें

भुवनेश्वर/रांची. शराब बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में झारखंड और ओडिशा में कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी शनिवार को चौथे दिन भी जारी है. इनकम टैक्स अधिकारियों ने यहां अब तक कैश से भरे 156 बैग बरामद किए हैं, जिसमें 225 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली है. आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रांची स्थित धीरज साहू के आवास से आयकर अधिकारियों की टीम शनिवार सुबह तीन बैग लेकर निकली. सूत्रों के मुताबिक, इन बैग्स में साहू के आवास से बरामद जूलरी भरी थी.

आयकर विभाग ने संबलपुर, बोलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर में छापेमारी की. शराब का कारोबार करने वाली कंपनी ने अभी तक छापे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शराब कंपनी से कथित तौर पर संबंध रखने वाले झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जब संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला. उनके रांची स्थित कार्यालय में कर्मचारियों ने बताया कि सांसद उपलब्ध नहीं हैं.

अब तक गिने गए बस 20 करोड़ रुपये
वहीं आयकर अधिकारियों के मुताबिक आयकर विभाग ने ओडिशा स्थित शराब बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ टैक्स के आरोप में शुक्रवार को तीसरे दिन भी छापे मारे और नकदी से भरे 156 बैग बरामद किए. उन्होंने बताया कि इन बैग से बरामद नकदी में से अब तक 20 करोड़ रुपये गिने जा चुके हैं. इसके साथ ही छापेमारी में अब तक 225 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं.

आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बोलांगीर जिले के सुदापाड़ा में छापेमारी के दौरान नकदी से भरे 156 बैग बरामद किए. एक अधिकारी ने कहा, ‘156 बैग में से केवल छह-सात की गिनती की गई, जिसमें 25 करोड़ रुपये की रकम पाई गई.’

सबसे बड़ी शराब कंपनियों में शुमार ‘बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज’
देश की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली और बिक्री करने वाली कंपनियों में शुमार ‘बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज’ के बोलांगीर कार्यालय पर छापेमारी के दौरान बृहस्पतिवार को लगभग 200 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए. बुधवार को सुंदरगढ़ शहर के सरगीपाली में कुछ घरों, कार्यालयों और शराब उत्पादन इकाई पर छापेमारी की गई थी.

आयकर विभाग की टीम ने भुवनेश्वर के पलासापल्ली में बौध शराब प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट कार्यालय की भी तलाशी ली. इसके अलावा कंपनी के कुछ अधिकारियों के घरों, बौध स्थित कंपनी के कारखाना और कार्यालय तथा रानीसती राइस मिल में भी तलाशी ली गई है.

आयकर विभाग के पूर्व आयुक्त शरत चंद्र दास ने कहा कि यह ओडिशा में आयकर विभाग द्वारा अब तक की सबसे बड़ी नकदी जब्ती हो सकती है. शरत चंद्र दास ने कहा, ‘मैंने राज्य में इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होते कभी नहीं देखी.’ आयकर विभाग के महानिदेशक संजय बहादुर बृहस्पतिवार को भुवनेश्वर पहुंच गए हैं और पूरे अभियान पर नजर रख रहे हैं. इस सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना
आयकर विभाग की इस छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता से लूटा गया पैसा वापस करना होगा. पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से ओडिशा और झारखंड के उन नेताओं का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी, जिनका शराब कंपनी से संबंध है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक हिंदी अखबार की खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ कई इमोजी भी लगाई. खबर में नोटों से भरी कई अलमारियों की तस्वीर भी प्रदर्शित की गई हैं.

बीजेपी ने बीजेडी से मांगा जवाब
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओडिशा इकाई ने एक संवाददाता सम्मेलन में पूरे प्रकरण की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच कराए जाने की मांग की और ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) से स्पष्टीकरण भी मांगा.

बीजेपी प्रवक्ता मनोज महापात्रा ने ओडिशा के पश्चिमी क्षेत्र की एक महिला मंत्री की तस्वीरें भी दिखाईं. जिसमें वह उन शराब व्यापारियों में से एक के साथ मंच साझा करते हुए पाई गईं, जिनके ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से छापे मारे जा रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया कि टैक्स की यह सच्चाई स्थानीय नेताओं और राज्य सरकार के सक्रिय समर्थन और संरक्षण के बिना संभव नहीं हो सकती. मनोज महापात्रा ने सवाल किया, ‘ओडिशा का आबकारी विभाग, सतर्कता प्रकोष्ठ, खुफिया प्रकोष्ठ और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ क्या कर रहे थे?’

कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर चौथे दिन भी IT की रेड जारी, 3 दिन में मिला 225 करोड़ कैश, गिनने के लिए मशीनें तक पड़ गईं कम

हालांकि, बीजेडी विधायक सत्यनारायण प्रधान ने बीजेपी के आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भ्रष्टाचार से नफरत है और वह पारदर्शिता में विश्वास करते हैं. सत्यनारायण प्रधान ने कहा, ‘दोषी पाए गए लोगों को निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा, क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री हमेशा कहते हैं कि कानून अपना काम करेगा.’ (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Congress, Income tax, Income tax raid, Jharkhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *