सोशल मीडिया पर कोबरा से लेकर अजगर तक को पकड़ने के वीडियो खूब वायरल होते हैं. घर से लेकर खेतों तक में लोग संपेरे को बुलाकर सांपों को पकड़वाते हैं. लेकिन कुछ लोगों को इन सांपों से मजाक करने की आदत पड़ जाती है. कभी कोई कोबरा को गले में लपेट लेता है तो कभी अजगर के मुंह में हाथ डालने लगता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी अजगर का मुंह पकड़कर उसे चूमने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर संपेरे से दोगुना से भी ज्यादा लम्बा है. फिर भी वो आदमी उसके मुंह को पकड़कर ऊपर खींचता है. इस दौरान वह बहुत खुश नजर आ रहा है. इसके बाद तो उस शख्स ने हद ही कर दी. वह अजगर के मुंह पर किस करने की कोशिश करता है. इसी दौरान अजगर बौखला जाता है और पूरी ताकत से उस आदमी के गालों पर उल्टा जोरदार चुम्मा ले लेता है. वह उस शख्स के गालों तेजी से पकड़कर लटक जाता है.
सांप पकड़ने वाला शख्स दर्द से कराह उठता है और सांप से अपने गालों को छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाता. इस दौरान उसका गाल काफी खींच जाता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर बालेश्वर यादव (@baleshwar_yadav54) नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 1 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 1 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं.
आए हैं कैसे कमेंट्स?
इस वीडियो पर कई लोगों ने चिंता जाहिर की है, तो कुछ लोगों ने फनी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि बच गया भाई, नहीं तो हो जाता खतम, टाटा, बाय-बाय. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यही होता है, जब कोई ज्यादा होशियार बनता है. इंस्टाग्राम यूजर सौमजीत ने लिखा है कि क्या वो मर गया? तो सोनू नाम के शख्स ने लिखा है कि अच्छा किया अजगर ने. हालांकि, एक यूजर ने लिखा है कि मैं सचमुच डर गया था, मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा, लेकिन कुछ लोग क्यों हंस रहे हैं?
.
Tags: Khabre jara hatke, OMG, Shocking news, Snakebite
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 15:21 IST