गुलशन कश्यप/जमुई: गांव-कस्बों में सांप डंसने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. खेतों में काम करते समय या घर में काम करते समय भी कई बार लोगों को सर्पदंश का शिकार होना पड़ता है. ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. कई मामलों में लोगों को उचित जानकारी नहीं हो पाने के कारण झाड़-फूंक के चक्कर में रह जाते हैं और जान चली जाती है. ऐसे में अगर आपके आस-पास किसी को सांप डंस ले तो कुछ बातों का ख्याल रखकर सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति की जान बचा सकते हैं. स्नेक रेस्क्यूअर और एक्सपर्ट निर्मल कुमार बताते हैं कि सांप डंसने के बाद लोग अक्सर झाड़-फूंक अपना समय गंवा देते हैं. जबकि यह केवल अफवाह है और इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. सर्पदंश के मामले में तुरंत एंटी-स्नेक वेनम (ASV) ही पीड़ित व्यक्ति की जान बचा सकता है.
उन्होंने बताया कि अगर किसी को सांप डंस लेता है तो गलती से भी काटने वाली जगह पर गर्म चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और ना हीं उस जगह पर बर्फ लगाना चाहिए. निर्मल कुमार ने बताया कि अक्सर लोग सांप डंसने वाली जगह से थोड़ी दूर पर कसकर रस्सी या कपड़े से बांध देते हैं.ऐसा करना सही नहीं रहता है. ऐसा करने से रक्त का स्त्राव पूरी तरह से बंद हो जाता है और यह भी नुकसानदायक हो सकता है. अगर किसी को सांप डंस ले तो उसे व्यक्ति को हर हाल में सोने से रोकना चाहिए, उस व्यक्ति के नींद में चले जाने के बाद खतरा और बढ़ सकता है.
सांप डंसने पर ऐसे कर सकते हैं बचाव
निर्मल कुमार ने बताया कि उन्हें भी एक बार सांप ने डंस लिया था. इसके बाद तुरंत अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाया. इसकी अगली सुबह हीं 14 सांप पकड़े थे. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को सांप डंस ले उस व्यक्ति के हाथ या पैर में कोई भी आभूषण, घड़ी या कोई भी वस्तु हो उसे तुरंत खोल दें. सांप के डंसे हुए हिस्से को अपने हार्ट से नीचे रखने की कोशिश करें और जहां सांप ने डंसा है जगह को ज्यादा हिलाने-डुलाने की कोशिश ना करें. जितना जल्दी हो सके पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में ले जाएं और वहां वैक्सीन जरूर लगाए. निर्मल कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति को सांप डंस लेता है उसे बहुत घबराहट होती है. ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि वैसे व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा शांत रखें, ऐसा कर लोगों की जान बचाई जा सकती है.
.
Tags: Health News, Local18, Snake Rescue
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 09:50 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.