सहारनपुर स्टेडियम में बन रहा आधुनिक सुविधाओं से लैस बॉक्सिंग हाल

निखिल त्यागी/सहारनपुर: सहारनपुर के खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं वाला स्टेडियम बनाया जा रहा है. जिले के युवा खेल के क्षेत्र में देश-विदेशों में जनपद का नाम प्रसिद्ध कर रहे हैं. इसी के दृष्टिगत सरकार और प्रशासन भी खिलाड़ियों को सुविधा मोहिया करने के लिए अग्रसर हैं. डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं से लैस बॉक्सिंग हाल बनाया जा रहा है. जिसमें सहारनपुर के खिलाड़ी बॉक्सिंग का अभ्यास कर देश विदेश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि जनपद के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में युवा प्रतिभाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस बॉक्सिंग हाल का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सहारनपुर जनपद में केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके तहत डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट स्टेडियम में भी विभिन्न खेलों के लिए शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल, सिंथेटिक ट्रैक आदि का निर्माण किया जा रहा है. उसी के अंतर्गत स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं वाला बॉक्सिंग हाल भी बनाया जा रहा है.

खिलाड़ियों की सुविधाओं को रखा गया है ख्याल
सहारनपुर के खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि निर्माणाधीन बॉक्सिंग हाल को कई बातों का ध्यान रखते हुए बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में एक रिंग का एयर कंडीशनर बॉक्सिंग हालजिसमें लाइट, बैठने की व्यवस्था, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग टॉयलेट व बाथरूम आदि की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग हाल में चल रहे अभ्यास सत्र के दौरान अन्य खिलाड़ियों के लिए बैठने की व्यवस्था भी अलग से की गई है. उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा बॉक्सिंग हाल निर्माण में आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है.

पहले खुले में करते थे खिलाड़ी अभ्यास
खेल अधिकारी ने बताया कि पूर्व में बॉक्सिंग रिंग खुले में बनाई गई थी. जिसमें मौसम के हिसाब से खिलाड़ी अभ्यास किया करते थे. उन्होंने बताया कि सहारनपुर जनपद से पूर्व में आस्था, हर्षिता, कनिष्का आदि खिलाड़ी बॉक्सिंग के खेल में देश-विदेश से मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं. अब स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आधुनिक रूप से इस बॉक्सिंग हॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिले और सुविधाओं के बाद सहारनपुर के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके जनपद का नाम रोशन करे.

Tags: Local18, Saharanpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *