सहारनपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एसएसपी से मिलने पहुंचे पीड़ित पक्ष।
सहारनपुर में एक दरोगा ने विवेचना में खेल कर दिया। मामला जब खुला जब पीड़ित पक्ष एसएसपी के दरबार में पहुंचा। दरोगा ने पक्ष को बचाने के लिए विवेचना में धारा 307 (जानलेवा हमला करना) ही हटा दी। युवक के शरीर की पांच हड्डी टूटी हुई थी और सिर में भी गंभीर चोट लगी है। जब कप्तान के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने दरोगा को सस्पेंड कर दिया। मामला थाना गंगोह के गांव मोहड़ा की है।
दो नवंबर को हुआ था दो पक्षों में मारपीट थाना गंगोह के गांव