“सहवाग ने सिखाया कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेली जाती है”, ICC ने दिया यह बड़ा सम्मान, तो फैंस ने दिए कुछ ऐसे कमेंट

नई दिल्ली:

देर आए, दुरुस्त आए! जो काम कई साल पहले हो जाना चाहिए था, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने आखिर कर ही दिया. ICC ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को साल 2023 के लिए “हॉल ऑफ फेम” में जगह दी है. सहवाग अब भारत के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामि हो गए हैं, जिन्हें इस सूची में जगह मिली है. ICC ने कुछ साल पहले ही “हॉल ऑफ फेम” की शुरुआत की थी. सहवाग के क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक सबसे आतिशी बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2000 में आक्रामक शैली की शुरुआत की थी. तब सहवाग का स्ट्रा. रेट अपने समय के बाकी बल्लेबाजों से खासा आगे होता था और उन्होंने नियमित अंतराल पर इसे अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें

वीरू ने अपने अंदाज से भारत को कई मैच जिताए. और वह बस कुछ ही रन से टेस्ट क्रिकेट में तीसरा तिहरा शतक जड़ने से चूक गए थे. सहवाग ने खेले 104 टेस्ट मैचों में 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए. और उन्हें गावस्कर के बाद भारत का दूसरा सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ ओपनर कहा जाता है. बहरहाल, सहवाग की जैसे ही हॉल ऑफ फेम की खबर आई, तो उनके चाहने वालों ने वीरू की तारीफ में एक से बढ़कर एक प्रतिक्रिया दी. देखिए कि कैसे कमेंट कर रहे हैं वीरू के चाहने वाले

बात एकदम पूरी तरह सही है

टेस्ट क्रिकेट खेलना वीरू ने सिखाया

इसमें भी कोई दो राय नहीं है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *