नई दिल्ली:
देर आए, दुरुस्त आए! जो काम कई साल पहले हो जाना चाहिए था, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने आखिर कर ही दिया. ICC ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को साल 2023 के लिए “हॉल ऑफ फेम” में जगह दी है. सहवाग अब भारत के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामि हो गए हैं, जिन्हें इस सूची में जगह मिली है. ICC ने कुछ साल पहले ही “हॉल ऑफ फेम” की शुरुआत की थी. सहवाग के क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक सबसे आतिशी बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2000 में आक्रामक शैली की शुरुआत की थी. तब सहवाग का स्ट्रा. रेट अपने समय के बाकी बल्लेबाजों से खासा आगे होता था और उन्होंने नियमित अंतराल पर इसे अंजाम दिया.
Sehwag career at a glance
104 Tests – 8,586 runs at an average of 49.34, 40 wickets
251 ODIs – 8,273 runs at an average of 35.05, 96 wickets
19 T20Is – 394 runs at an average of 21.88
— Anuj Mishra (@anujmishra003) November 13, 2023
यह भी पढ़ें
वीरू ने अपने अंदाज से भारत को कई मैच जिताए. और वह बस कुछ ही रन से टेस्ट क्रिकेट में तीसरा तिहरा शतक जड़ने से चूक गए थे. सहवाग ने खेले 104 टेस्ट मैचों में 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए. और उन्हें गावस्कर के बाद भारत का दूसरा सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ ओपनर कहा जाता है. बहरहाल, सहवाग की जैसे ही हॉल ऑफ फेम की खबर आई, तो उनके चाहने वालों ने वीरू की तारीफ में एक से बढ़कर एक प्रतिक्रिया दी. देखिए कि कैसे कमेंट कर रहे हैं वीरू के चाहने वाले
Virender Sehwag ❤ play like bolwer be like: bhai kitna marega yaar ab to maf kar de
— Aryan Pandey (@AryanPa66861306) November 13, 2023
बात एकदम पूरी तरह सही है
One of the most destructive opener in history of cricket #VirenderSehwagpic.twitter.com/4XZv14Hhk5
— CricWiz (@CricWizTalks) November 13, 2023
टेस्ट क्रिकेट खेलना वीरू ने सिखाया
One of the legend in Indian cricket…..test me kaise khelte hai Viru bhai ne shikhaya…
— Hriday Singh (@hridaysingh16) November 13, 2023
इसमें भी कोई दो राय नहीं है
He used to take the game away within 10 overs
— Dom (@diligent_three) November 13, 2023