सस्ते मैरिज हॉल की है तलाश तो यहां कम दाम में मिलेंगे 30 कमरे सहित कई सुविधाएं

शशिकांत ओझा/पलामू. शादी का सीजन शुरू हो गया है. कई लोग सस्ते मैरेज हॉल की तलाश करते हैं. अगर आपको भी सस्ते मैरेज हॉल की तलाश है तो ये खबर आपके लिए है. जहां आपको शादी के लिए एक चौथाई खर्च पर सुविधाएं दी जाती हैं. इसके साथ-साथ आपको पार्टी के लिए टेंट लगाने के भी काफी जगह दी जाती है.

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के छह मुहान चौक से करीब 500 मीटर दूरी पर गणपति धर्मशाला है, जहां शादी विवाह के लिए कई तरह की सुविधाएं हैं. यहां शादी के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक की बुकिंग कराई जाती है. इसके लिए ट्रस्ट द्वारा 23,500 रुपये की राशि निर्धारित है.

इसे आप किसी भी रूप में जमा करा सकते हैं. इतने में आपको पूरा गणपति धर्मशाला का कैंपस दिया जाता है. जिसमें 30 कमरे के साथ फील्ड, शौचालय, बड़ा हॉल, बालकोनी, बिजली-पानी की सुविधा दी जाती है. इसकी बुकिंग के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. यह धर्मशाला सुबह 6 से रात 10 बजे तक खुली रहती है.

80 साल पुरानी धर्मशाला
उपाध्यक्ष नवल जी ने बताया कि यह धर्मशाला करीब 80 वर्ष पुरानी है, जिसकी शुरुआत रांची के रहने वाले गणपत राय द्वारा की गई थी. धर्मशाला करीब 39 डिसमिल में फैली है. वहीं 25 डिसमिल में दो तल्ला मकान है, जिसमें 30 कमरे हैं. जिसकी शादी विवाह हेतु तीन दिन की बुकिंग की जाती है. सभी कमरों में सिंगल बेड, पंखा लाइट की व्यवस्था है. वहीं लोग अपने द्वारा भी टेंट लाइट लगवा सकते हैं. परिसर में इन्वर्टर और जेनरेटर की सुविधा है. जिसे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जाता है. गरीब और जरूरतमंद परिवार को ट्रस्ट द्वारा तोहफे स्वरूप मदद भी की जाती है. एक सीजन में करीब 5 से 7 शादियों के लिए बुकिंग हो जाती है. यहां बाइक पार्किंग की सुविधा है. लोगों की सहूलियत हेतु सुविधाएं बढ़ाने के लिए अन्य कार्य किए जा रहे हैं.

ऐसे कराएं बुकिंग
बताया कि धर्मशाला की बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं है. इसके लिए आपको धर्मशाला में आना होगा, जहां आधार कार्ड के साथ पता प्रमाण पत्र जमा कराने के बाद ही धर्मशाला की बुकिंग होती है. अधिक जानकारी के लिए 9304835133 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Local18, Marriage news, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *