मो. इकराम/धनबाद. महंगाई के इस दौर में आज हर कोई सस्ती दर पर अच्छी क्वालिटी के कपड़ों की तलाश करता है. धनबाद में बढ़ती ठंड को देखते हुए विक्रेता गर्म कपड़ों का बाजार लगा रहे हैं. सस्ती दर पर अच्छी क्वालिटी के कपड़े मिलने से डिमांड भी खूब है. धनबाद के कचहरी रोड पर मो.आबीर गर्म कपड़े की दुकान लगाते हैं. यहां ब्रांडेड कपड़े सस्ते में मिल रहे हैं.
मोहमद आबिद ने बताया कि उनकी दुकान पर विदेशी कपड़ों का कलेक्शन है, जो सेकेंड हैंड रेट पर ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती है. गर्म कपड़ों में जैकेट 700 रुपये, विंड चिटर 100 रुपये, स्वेटर 300 रुपये, ट्रॉउजर 100 रुपये, टोपी 50 रुपये, कोट 200 रुपये आदि. यहां कपड़े लेडीज व जेंट्स दोनों के लिए हैं. इन कपड़ों की रेंज महज 50 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 700 रुपये तक जाती है.
साल भर यहां लगती है दुकान
बताया कि उनकी दुकान का सारा माल अमेरिका, चाइना, कोरिया, जर्मनी आदि देशों से भारत आता है. अपने देश में आने के बाद देश के विभिन्न राज्यों में पहुंचता है. ठंड बढ़ने से बिक्री भी अच्छी हो रही है. बताया कि साल भर यहां पर दुकान लगाते हैं. ठंड में गर्म कपड़े व गर्मी में हल्के सूती कपड़े की बिक्री की जाती है. 20 वर्षों से रणधीर वर्मा चौक के समीप दुकान लगाते आ रहे हैं.
31 जनवरी तक सेल
योगेश यादव ने बताया की गर्म कपड़े पर 50 परसेंट का ऑफर चल रहा है, जो जनवरी 31 तक रहेगा. 700 का जैकेट 350 में, 300 का स्वेटर 150 में और ट्राउजर 100 का 50 रुपये में है. ये सारे गर्म कपड़े हैं. यह सारा ब्रांड का कपड़ा है, जो दूर देश से लाया गया है. यह सामान डक कर लाया जाता है.
.
Tags: Dhanbad news, Local18, Winter season
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 15:39 IST