नीरज कुमार/बेगूसराय: बिहार में ठंड का सितम शुरू हो गया है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े तलाशने लगे हैं और बाजार भी गर्म कपड़ों से सज गया है. ऐसे में आप भी अगर सस्ते में ऊनीकपड़े, जूते, मफलर खरीदने के लिए बाजार तलाश रहे हैं तो बेगूसराय में भी आसानी से मिल जाएगा. बेगूसराय में जीडी कॉलेज के पास दर्जनों दुकानें सज गया है.
जहां आप दिल्ली के सस्ते बाजार सरोजिनी नगर मार्केट, लाजपत नगर, करोल बाग मार्केट के तर्ज पर गर्म कपड़े खरीद सकते हैं. एक ओर जहां ठंड में सस्ते कंबलों के लिए NH-31 के किनारे दुकान सजी हुई है वहीं दूसरी तरफ शहर के जीडी कॉलेज रोड में पिछले 16 वर्षों से कश्मीरी मेला लगता आ रहा है. बता दें कि यहां कश्मीरी जैकेट मात्र 300 रुपए में मिल जाएगा.
16 साल से यहां सज रही है कश्मीरी मेला
कश्मीरी मेला के संचालक सुमित कुमार ने बताया कि पिछले 16 वर्षों से जीडी कॉलेज रोड में कश्मीर मेला लगते आ रहा है. यहां 50 रुपए से लेकर 3 हजार तक के हर वैरायटी में गर्म कपड़े मिल जाएंगे. यहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के गर्म कपड़े उपलब्ध है.
कश्मीरी मेला में मिलने वाले कपड़े कश्मीर और उसके आस-पास की इलाकों से लाया जाता है. यही वजह है कि यहां के कपड़े ब्रांडेड को भी टक्कर देता है.बेगूसराय में लोगों को आकर्षक डिजाइन और अलग-अलग कीमत के गर्म कपड़े पसंद आ रहा है. यही कारण है कि बेगूसराय के जीडी कॉलेज रोड़ में चार माह के लिए 20 से भी ज्यादा गर्म कपड़ों की दुकानें सजती है.
बार-बार गर्म कपड़े खरीदने आते हैं लोग
कश्मीरी मेला में गर्म कपड़े खरीदने आए ग्राहक दिनेश कुमार ने बताया जो व्यक्ति एक बार इस स्टॉल से गर्म कपड़े यानी जैकेट, कंबल, टोपी आदि खरीद कर ले जाते हैं, वे दोबारा भी आते हैं. पिछले कई साल से यहां आ आकर खरीदारी करते हैं, क्योंकि यहां के कपड़ों की क्वालिटी काफी बेहतर है. कम वजन वाले कंबल भी ठंड में गर्मी का एहसास देता है.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 18:35 IST