रितिका तिवारी/भोपाल. चूड़ियां पहनना हर महिला को पसंद है. इसे मुख्य रूप से सुहाग की निशानी के तौर पर जाना जाता है. रंग-बिरंगी चूड़ियां सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं. चाहे बच्ची हो या बड़ी हर किसी को चूड़ियां भा जाती है. शादी के सीजन में महिलाएं खूब शॉपिंग कर रही हैं. ऐसे में चूड़ियां भी खूब खरीदी जा रही हैं.
भोपाल की बात करें तो यहां शॉपिंग के लिए सिटी, बैरागढ़ और न्यू मार्केट का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है. ये तीनों ही मार्केट भोपाल में सस्ती और अच्छी चीजों के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. इन बाजारों में आपको हर प्रकार की चूड़ियां मिल जाएंगी. मात्र 5 रुपये से छोटी छोटी चूड़ियों की शुरुआत होती है. ये चूड़ियां आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं.
ये तीन मार्केट है सबसे प्रसिद्ध
भोपाल के प्रसिद्ध बाजारों में से एक है न्यू मार्केट, जहां पर आपको हर चीज मिल जाएगी. ये मार्केट चूड़ियों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां पर ट्रेंडिग और फैशनेबल चूड़ियां मिलती हैं. इसके अलावा सिटी की गलियों और चौक बाजार में मिल रही चूड़ियां भी कोई काम नहीं हैं. यहां पर आपको वैरायटी की चूड़ियां मिल जाएंगी, वो भी काफी कम दाम में. इसके अलावा बैरागढ़ भी चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर भी बल्क में शानदार चूड़ियों के कलेक्शन मिल जाएंगे.
हर प्रकार की चूड़ियां मिलेंगी इन बाजारों में
भोपाल के इन बाजारों से आपको हर प्रकार की चूड़ियां मिल जाएंगी. साथ ही हर साइज और डिजाइन में आपको चूड़ियां मिल जाएंगी. यहां पर आपको बच्चों के साइज से ले कर बड़े से बड़े साइज की चूड़ी मिल जाएगी. ब्राइडल चूड़ियां भी मिल जाएंगी. साथ ही अगर आप चूड़ियां कस्टमाइज करवाना चाहती हैं तो आप वो भी करवा सकती हैं.
.
Tags: Bhopal news, Lifestyle, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 16:52 IST