आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. बिहार में एक हेडमास्टर का अजब-गजब वीडियो वायरल हो रहा है. यहां एक हेडमास्टर साहब अपनी ससुराल गए हुए थे. ससुराल पहुंचते ही हेडमास्टर का उनकी सालियों ने जबरदस्त तरीके से स्वागत किया. सालियों ने हेडमास्टर के होंठो पर लिपस्टिक लगाई और आंखों में काजल भी लगाया. इसके साथ-साथ माथे पर दो टीके लगाए. यहां तक की माथे पर सिंदूर भी लगा दिया. अब हेडमास्टर साहब का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां पढ़ें वीडियो में बातचीत के कुछ अंश…
वीडियो में सालियां अपने हेडमास्टर जीजा से गाना गाने की भी जिद कर रही हैं…तभी पीछे से आवाज आती है जीजा आपका वीडियो वायरल हो जाएगा…तो हेडमास्टर साहब कहते हैं वीडियो वायरल नइखे करा. इसके बाद हेडमास्टर से रिपोर्टर ने जब बात की तो हेडमास्टर ने बताया कि यह हमारा ही वीडियो है. हम अपनी ससुराल गए थे और सालियों ने होंठ लाली लगा दी. जब हमारे रिपोर्टर ने हेडमास्टर जयप्रकाश से पूछा कि क्या यह वीडियो आपका है तो उन्होंने कहा हां वीडियो में तो हम ही हैं.
यह भी पढ़ें : यहां प्रयोगशाला में बनी गणपति बप्पा की मूर्तियां, नदी और तालाब के जल को करेंगी शुद्ध, जानें कैसे
मधुबनी प्रखंड के राजकीय विद्यालय के हेडमास्टर हैं जयप्रकाश
बता दें कि वायरल वीडियो मधुबनी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोली मधुआ के हेडमास्टर जयप्रकाश का है. जिसमें महिलाएं उन्हें लिपस्टिक, बिंदी और सिंदूर लगाते हुए हंसी मजाक कर रही हैं. वीडियो में कुछ महिलाएं एचएम जयप्रकाश चौहान को लिक्विड ओरेंज शेड की लिपस्टिक लगा रहीं हैं. साथ ही लिपस्टिक से ही माथे पर बिंदी भी बना रही हैं. खेल बस यहीं तक नहीं रुका. महिलाएं उन्हें काजल से काला टीका लगाकर गाना गाने और डांस करने के लिए भी कह रही हैं. बकौल जयप्रकाश वीडियो में दिख रही महिलाएं उनकी सालियां हैं.
.
Tags: Bihar News, Entertainment news., Local18
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 22:40 IST