ससुराल में रानी बेटी राज करेगी, जब मायके से जाएगा ये डिजाइनर फर्नीचर

आदित्य आनंद/गोड्डा.शादी का सीजन नजदीक आ रहा है और ऐसे में अगर आपको कन्यादान के लिए फर्नीचर का सामान लेना हो तो आप गोड्डा मेला पहुंच सकते हैं. यहां सस्ते से सस्ती कीमत पर आपको फर्नीचर उपलब्ध हो जाएगा. अगर आपको पलंग, चौकी, टेबल, कुर्सी, अलमीरा, गाउडरेज, ट्रेंक, ड्रेसिंग टेबल लेना हो तो यहां आप को सस्ते दाम पर मिल जाएगा. यहां आपको फर्नीचर से संबंधित हर प्रकार का सामान उपलब्ध हो जाएगा. इस बजार में मात्र 6,000 रुपये से पलंग की बिक्री शुरू है. वहीं, 3000 रुपए से ड्रेसिंग टेबल मिल जाएगा है. वहीं, अगर आपको कोई भी फर्नीचर लेना हो तो आप गोड्डा मेले में थिएटर के समीप पहुंच सकते है. यहां भर फरवरी फर्नीचर का बाजार लगा रहेगा.

फर्नीचर बेचने वाले आजम अंसारी ने कहा कि शादी का सीजन देखते हुए खासकर बेटी के परिवारों के लिए सस्ते से सस्ते कीमत पर या फर्नीचर दिया जा रहा है. आम दिनों में इस फर्नीचर की कीमत डेढ़ गुना अधिक होती है. इस फर्नीचर को खरीद ने पर पूरे भारत में कहीं भी उसे ट्रांसपोर्टिंग कर भिजवाया जा सकता है. जिसमें ट्रांसपोर्टिंग और मजदूर का खर्च ग्राहक को देने होंगे.यह बाजार 26 जनवरी से गोड्डा के मेले में लगा हुआ है जो मेला समाप्त होने के बाद भी पूरे फरवरी तक मेला मैदान में ही लगा रहेगा.

कन्यादान के लिए रहे फर्नीचर
इस बाजार में 700 रुपए से फर्नीचर की बिक्री शुरू है. यहां 25,000 रुपए तक का मजबूत और टिकाऊ दीवान पलंग ग्राहकों को सस्ती कीमत पर दिया जा रहा है. पलंग खरीदने आए धीरज गोस्वामी ने कहा कि वह बिहार के बांका जिले के पुंसिया से आए हुए हैं. अगले महीने उनकी बेटी की शादी है जिससे कन्यादान में उन्हें फर्नीचर देना है. यहां आकर उन्हें मात्र 30,000 रुपए में पूरा फर्नीचर मिल गया.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *