सलमान खान से पंगे के बाद, बिश्नोई समाज की शरण में विवेक ओबेरॉय? VIDEO में तारीफ सुन फैंस बोले- ‘गैंगस्टर लॉरेंस और…’

नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) और विवेक ओबेरॉय के बीच झगड़ा तब से है, तब ऐश्वर्या राय सलमान खान से अलग होकर विवेक ओबेरॉय के साथ जुड़ गई थीं. विवेक ओबेरॉय ने तब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें चैलेंज तक कर दिया था, जिसके बाद सलमान खान पर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का करियर बर्बाद करने के आरोप भी लगे. अब विवेक ओबेरॉय बिश्नोई समाज के बीच पहुंचे, जो सलमान खान को काले हिरण के शिकार के एक मामले में दोषी मानते हैं.

विवेक ओबेरॉय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे विश्नोई समाज की तारीफ करते हुए सलमान खान पर अप्रत्यक्ष तौर पर तंज कस रहे हैं, जिन पर विश्नोई समाज ने 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगाया था. वे वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘बिश्नोई समाज दुनिया में एकमात्र ऐसा समाज है, जहां हिरण के मर जाने पर उनके अनाथ बच्चों पर बिश्नोई समाज की माताएं ध्यान देती हैं और अपनी छाती से चिपकाकर उन्हें अपने बच्चों की तरह दूध पिलाती हैं.’

सलमान-विवेक की दुश्मनी पर नेटिजेंस कर रहे कमेंट
विवेक के वायरल वीडियो पर नेटिजेंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘सलमान खान के लिए विवेक और बिश्नोई समाज बिल्कुल भी ‘डियर’ नहीं है. दूसरा यूजर कहता है, ‘गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और विवेक ओबेरॉय का दुश्मन एक है.’ तीसरा यूजर कहता है, ‘विवेक के पास मानो अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है.’ वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि विवेक ओबेरॉय की अगली स्पीच शराब पीकर गाड़ी चलाने पर होगी.’

सलमान खान पर विवेक ओबेरॉय का करियर खराब करने का आरोप
सलमान खान की अगली बड़ी फिल्म ‘टाइगर 3’ है जो 10 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है, वहीं विवेक ओबेरॉय ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के बाद किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म में अहम रोल में नहीं दिखे. बता दें कि सलमान खान पर विवेक ओबेरॉय का करियर खराब करने के आरोप भी लगते रहे हैं. विवेक साउथ सिनेमा में सक्रिय हैं. लोग उन्हें ‘साथिया’, ‘युवा’, ‘ओमकारा’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी फिल्मों की वजह से याद करते हैं.

Tags: Salman khan, Vivek oberoi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *