गुलशन कश्यप/जमुई. बिहार में गुरुवार से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. जमुई जिले के भी 28 केंद्रों पर 20661 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. परीक्षा के पहले दिन जिले से कई छात्राओं के रोने-बिलखने की तस्वीर सामने आई है. दरअसल, हुआ यह कि एक केंद्र पर जब छात्राओं को निर्धारित समय के बाद पहुंचने के कारण उन्हें प्रवेश देने से रोका गया, तब छात्राएं रोने लगी और रोते-रोते बेहोश हो गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राएं परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश के लिए गिड़गिड़ा रही हैं और गुहार लगा रही हैं. लेकिन जब उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया, तब रोते-रोते एक छात्रा बेहोश हो गई. जिसे बाकी छात्राओं के द्वारा संभाला गया. मामला झाझा प्रखंड क्षेत्र का है.
पांच मिनट की देरी से पहुंची थी छात्राएं
बताया जा रहा है कि झाझा स्थित बालिका उच्चतर विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां 781 छात्राएं परीक्षा देंगी. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक छात्राएं तय समय से करीब 5 मिनट की देरी से पहुंची थी. इसके बाद उन्हें प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई. छात्राओं ने कहा कि कई केंद्र पर छात्राएं देर से पहुंची, तो उन्हें प्रवेश करने दे दिया गया. लेकिन इस केंद्र पर उन्हें रोका जा रहा है. इसके बाद छात्राएं गुहार लगाने लगी और रोने भी लगी. रोते-रोते एक छात्रा बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी. जिसे सहयोगी छात्रा के द्वारा उठाया गया. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी और केंद्राधीक्षक के द्वारा उन्हें समझाया बुझाया गया. लेकिन, उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह छात्राएं गुहार लगा रही हैं.
यह भी पढ़ें- टीचर का चमत्कार! कभी स्कूल से आती थी रोने की आवाज, आज खुशी-खुशी पढ़ने आते हैं बच्चे, वीडियो वायरल
बोर्ड के आदेश का किया जा रहा पालन
अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने बताया कि बोर्ड के दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है. बोर्ड का निर्देश है कि परीक्षा से आधे घंटे पहले सभी छात्र-छात्राओं को केंद्र में प्रवेश करना है. उसके बाद किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा सकती है. छात्राएं देरी से पहुंची थी, इस कारण उन्हें केंद्र में प्रवेश करने से रोका गया. एसडीओ ने कहा कि ऐसी छात्राएं अगले दिन से निर्धारित समय पर आकर परीक्षा में शामिल हो सकती हैं. बाद में कंपार्टमेंटल की परीक्षा देकर वह पास कर सकती हैं. इसके अलावा जिले से परीक्षा के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प की भी तस्वीर सामने आई है. फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का संचालन जारी है.
.
Tags: Bihar News, Education news, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 14:14 IST