सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर : ठंड के मौसम में जहां एक तरफ आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं ठंड का बुरा असर पालतू पशुओं पर पर भी पड़ रहा है. ऐसे में पालतू पशुओं को भी ठंड से बचाने के लिए खास एहतियात बरतने की जरूरत है. क्योंकि पशु बेजुबान होते हैं. वह अपनी पीड़ा किसी से बयां नहीं कर सकते. ऐसे में पशुपालकों को ही उनका खास ख्याल रखने की जरूरत है. सर्दी के मौसम में पशुओं का पेट खराब होना या फिर उनको सर्दी लग जाना एक आम समस्या है.
कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर के पशुपालन विभाग के डॉक्टर शिवकुमार यादव ने बताया कि गाय-भैंस का सामान्य तौर पर तापमान 101 डिग्री फॉरेन्हाइट से लेकर 102 डिग्री फॉरेन्हाइट तक रहता है. लेकिन अगर पशुओं को सर्दी लग जाए तो तापमान कम हो जाता है. पशुओं के आंख और नाक से पानी आने लगता है. इसके साथ ही मुंह से लार भी ज्यादा निकलने लगती है. पशु सुस्त होकर दूसरे पशुओं से अलग हो जाएगा और चार खाना छोड़ देगा.
इन बातों का रखें ध्यान
डॉ. शिवकुमार यादव ने बताया कि पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए रहन-सहन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अगर पशुओं का आवास पक्का है तो बिछावन की बेहतर व्यवस्था करें. फर्श पर सूखी पत्तियां, या फिर पराली डाल दें. गीला होने पर दिन में धूप में सुखा लें. तीन-चार दिन तक के बाद पशुओं के बिछावन को बदल दें. साथ ही ध्यान रखें की पशुशाला में बाहर की सर्द हवाएं ना आ पाएं. खिड़कियों और दरवाजों को अच्छी तरीके से बंद कर दें. इसके अलावा पशुशाला में आग जलाकर तापमान को सामान्य बनाए रखें.
ज्यादा हरा चारा भी हो सकता है नुकसानदायक
डॉ. शिवकुमार यादव ने बताया कि सर्दी के मौसम में हरे चारे की उपलब्धता ज्यादा रहती है. ऐसे में पशुपालक कई बार पशु को हरा चारा ज्यादा दे देते हैं. इस कारण पशुओं को गैस की दिक्कत हो जाती है. और हरे चारे में अगर सरसो की मात्रा ज्यादा हो तो समस्या और ज्यादा हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि 20 किलो चारे में 15 किलो भूसा और 5 किलो हरा चारा दें.
पालतू पशुओं को भी ठंड से बचाने के लिए करें देशी उपाय
डॉ. शिवकुमार यादव ने बताया कि अगर पशु को सर्दी लग जाती है. तो ऐसे में 25 ग्राम मेथी, 25 ग्राम धनिया, 50 ग्राम अजवाइन और 100 ग्राम गुड़ को आधा लीटर पानी में मिलाकर काढ़ा बना लें. दो से तीन दिन दो टाइम पशु को यह काढ़ा देने से राहत मिल जाएगी और पशु स्वस्थ हो जाएगा.
.
Tags: Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 16:06 IST