सर्दियों में चाहिए सस्ते ऊनी और खादी कपड़े या जरूरी सामान, तो पहुंचे यहां

कुंदन कुमार/गया. अगर आप खादी के शौकीन तो यहां आएं. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना द्वारा गया के गांधी मैदान में राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ गया के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया. इस 10 दिवसीय मेले में पूरे राज्य की 120 खादी और ग्रामोद्योग संस्थानों ने भाग लिया है. साथ ही खादी, हैण्डलूम और हैण्डीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमईजीपी, जीविका समूह और दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है. मेला में ऊनी वस्त्र के अलावे विभिन्न तरह के कपडे, डेली युज के सामान, खाने पीने का सामान उपलब्ध है.

इस मेले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित कई लाभार्थियों ने भी अपना स्टॉल लगाया है. काफी बड़ी संख्या में अलग-अलग डिज़ाइन के खादी और ऊनी कपड़े से बने सामग्री को यहां मिल जाएंगी, जिसे आम लोग खरीद सके. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित दुकानदार भी बिहार सरकार की काफी सराहना कर रहे हैं कि इसी योजना के लाभ से आज गांधी मैदान में अपने मशीन के माध्यम से कपड़ा बुनकर बेचने का काम कर रहे हैं.

03 दिसंबर 2023 तक चलेगा मेला
इस मेला में बांके बाजार महिला विकास प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा भी लेमन ग्रास से बने विभिन्न सामग्री साबुन, तेल और फिनायल इत्यादि का भी काउंटर लगाया है. जो लोगों को काफी भा रहा है. हर काउंटर पर बिहार उत्पादित अलग-अलग हस्त निर्मित और आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है. जो ग्राहको को काफ़ी आकर्षित कर रही है. यह मेला 24 नवम्बर से 03 दिसंबर 2023 तक चलेगा. प्रतिदिन ग्राहकों के लिए सुबह 10:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा.

हैण्डलूम की 60 संस्थायों ने लिया भाग
मेला प्रभारी अभय सिंह ने इस संबंध में बताया कि खादी मेला में गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, भागलपुर, गया, बांका सहित राज्य के सभी जिलों की खादी और ग्रामोद्योग संस्थाओं ने भाग लिया है. मेला में हैण्डलूम और हैण्डीक्राफ्ट की 60 संस्थाओं द्वारा बिहार में उत्पादित अपने सामग्रियों के साथ भाग लिया गया है. इस मेला का मुख्य उद्देश्य खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योगी उत्पादों का प्रचार-प्रसार और उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि अधिक से अधिक बिक्री हो सके. इससे जुड़े कामगारों को प्रोत्साहन मिले. गया के डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व उद्योग के अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है. इस तरह के प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेले में आना चाहिए.

Tags: Bihar News, Gaya news, Lifestyle, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *