सर्दियों में गीजर चलाते समय ध्‍यान रखें ये बातें, नहीं लगेगा झटका, एक्सपर्ट ने बताई बात

जितेंद्र बेनीवाल/फरीदाबाद: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में लोग गीजर का इस्तेमाल करने लगते हैं. गीजर से गर्म पानी मिलता है, जो सर्दियों में बहुत जरूरी होता है. गीजर इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया, तो गीजर खराब हो सकता है या फिर इससे कोई दुर्घटना भी हो सकती है. कुछ लोग अलग अलग तरीके के गीजर खरीदते हैं, कोई गैस गीजर, तो कोई इलेक्ट्रिक गीजर खरीदता है. गैस गीजर, इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में सस्ता पड़ता है. इसे चलाना भी बहुत आसान होता है, ज्यादा खर्चीला नहीं होता है.इसी को लेकर डॉक्टर अरुण शर्मा से बातचीत की.

डॉक्टर अरुण शर्मा ने कहा कि सर्दियों में लोग ठंडे पानी से नहाना पसंद नहीं करते हैं, और गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं. गीजर दो प्रकार के होते हैं,इलेक्ट्रिक गीजर और गैस गीजर. एलपीजी गैस से चलने वाला गैस गीजर सस्ता पड़ता है, इसलिए ज्यादातर लोग गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि गैस गीजर में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है, इसकी वजह से चक्कर आना, उल्टी आना, थकान, पेट दर्द ,सांस फूलना और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या होती है. अगर घर में नहाने के दौरान या इसके बाद ऐसी कोई समस्या दिखे, तो फौरन उसे डॉक्टर के पास ले जाएं.

गीजर इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • गैस गीजर को सुरक्षित स्थान पर इंस्टॉल करें.
  • वेंटिलेटर्स को हमेशा ओपन रखें.
  • समय-समय पर गैस गीजर की चेक करें.
  • गैस गीजर को पूरे दिन चलने से बचें.
  • बाथरूम में नहाने से पहले गैस गीजर को बंद करे.

Tags: Faridabad News, Haryana news, Health, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *