सर्दियों के लिए करनी है शॉपिंग? यहां 300 रुपए में मिल रही लैदर जैकेट!

आशुतोष तिवारी/रीवा. प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी ठंड बढ़ गई है. इससे बचने के लिए गर्म कपड़े बेहद जरूरी हो गए हैं. सर्दियों में स्वेटर, जैकेट और कोट पहना जाता है. चाहे आप रात को बाहर जाते समय कुछ अलग दिखना चाहते हों या स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ गर्म रहना चाहते हों तो ठंड से बचने के लिए फैशन के इस दौर में लेदर जैकेट भी एक बेहतरीन विकल्प है. आज हम आपको मध्य प्रदेश के रीवा शहर में लेदर जैकेट की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने वाले हैं. जहां मात्र 300 रुपए से रैग्जीन और एक हजार रुपए से लेदर के आइटम मिलने शुरू हो जाते है. यहां लेदर की कई वैरायटी और डिजाइन वाले जैकेट भी मिलते हैं.

व्यापारी विजय नायक बताते है कि खन्ना चौराहा के तिरुपति मार्केट में लेदर के जैकेट की एक से बढ़कर एक बेहतर वैरायटी मिल जाती है. यहां जितने भी जैकेट मिलेंगे ठंड से बचने में भी मदद करेंगे. लेदर के जैकेट में पैराशूट का स्तर दिया जाता है. यह हवा को शरीर तक पहुंचने से रोकता है. पिछले कई साल से यहां लेदर के जैकेट की बिक्री की जा रही है. वहीं अमहिया में भी कई ऐसी पुरानी दुकान है जहां लेदर के सभी आइटम मिलती है, जिसमें चप्पल, जूते, बैग से लेकर जैकेट सभी शामिल हैं.

स्टॉल लगाकर कर रहे लेदर और रैग्जीन के जैकेट की बिक्री
व्यापारी विजय नायक बताते हैं कि हमारे यहां ठंड से बचने के लिए सभी तरह से कपड़े मिलते हैं, लेकिन रीवा के खन्ना चौराहा स्थित तिरुपति मार्केट में सबसे ज्यादा लेदर के जैकेट पसंद किए जाते है. लेदर की खासियत यह है कि इसका सामान जल्दी खराब नहीं होता ये लंबे समय तक चलता है, मजबूत ओर टिकाऊ होता है. लेदर की जैकेट भी बहुत मजबूत होती है, इसे आप बहुत अधिक ठंड में भी पहन सकते हैं, ये ठंडी हवा अंदर नहीं आने देती ओर आपको ठंड से बचाती है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Rewa News, Winter

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *