मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की सीमा पर विंध्यांचल पर्वत की चोटी पर बसा प्रसिद्ध जाम गेट किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है. सर्दियों में मौसम में यहां का नजारा कश्मीर को मात देता है. जाम गेट का निर्माण होलकर शासन काल में देवी अहिल्या बाई होलकर द्वारा करवाया गया था. इंदौर से अपनी राजधानी महेश्वर जानें के लिए वें इसी मार्ग का इस्तेमाल करती थी..( रिपोर्ट : दीपक पाण्डेय )
Source link