सरसों के खेत में मिली किसान की लाश: 24 घंटे पहले हुआ लापता, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप; मुकदमा हुआ दर्ज

Farmer's body found in mustard field missing 24 hours ago family members accused him of murder case filed

किसान का फाइल फोटो और मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कासगंज के सोरोंजी के बदरिया में नए बिजली घर के समीप सरसों के खेत में लापता किसान का शव मिला। किसान के पुत्र ने छह आरोपियों के खिलाफ हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह रविवार की दोपहर से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

बदरिया निवासी सुनील (50) रविवार की दोपहर घर से खेत पर जाने की कहकर निकला, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आया। परिजन को चिंता हुई। परिजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान सुबह उसका शव बिजली के घर पास सरसों के खेत में पड़ा मिला। जानकारी होते ही आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक सुनील के पुत्र अमन ने हत्या कर शव को खेत में डालने का आरोप लगाया है। मामले में कस्बा के ही धर्मी, जंगी, पप्पू, रंजीत, कुमरपाल, मुनेश के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। 

कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी ने बताया किया मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *