सरकार से मिली मदद, इस खेती ने किसान को कर दिया मालामाल, जानिए सालाना की कमाई

भास्कर ठाकुर/सीतामढ़ी. बिहार में किसान एक साथ कई फसलों की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं. खास बात यह है कि यह फासले कम समय में तैयार हो जाती हैं और फलन भी शानदार होता है. इसी कड़ी में सीतामढ़ी जिला के सुतिहारा स्थित बखरी गांव के रहने वाले किसान जिज्ञासु सिंह सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर केला और फूल के साथ धान की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. जिज्ञासु सिंह का लक्ष्य है कि इन फसलों की खेती कर आय 10 गुना बढ़ाई जाए ताकि कि देश के लिए एक नजीर साबित हो सके. जिज्ञासू सिंह वर्तमान समय में अपने एक एकड़ की खेत में गेंदा फुल की खेती कर रहे है. जिसमें 10 कट्ठे को कवर कर और कट्ठे में मल्चिंग विधि से खेती कर रहे हैं.

किसान जिज्ञासु सिंह ने बताया कि फूलों की खेती इसलिए फायदेमंद है कि इसको साल में तीन बार कर सकते हैं. हर बार यह बेहतर कमाई आपको देकर जाएगी. एक बार प्लांटेशन कर 3 महीने में मिनिमम 2 लाख की कमाई कर सकते हैं. जबकि फूलों की खेती साल में सीजन के अनुसार तीन बार कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि खेती में जैविक खाद और दवाओं का ही उपयोग करते हैं. इसके लिए खुद से वे गोबर, गौ मुत्र और चारा से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करते है और बगीचे या खेतों में उसकी छिड़काव करते हैं. उन्होंने फसल को कीड़े से बचाने के लिए गोमूत्र में नीम के पत्ते को उबालकर मिलाकर छिड़काव करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि फूलके पौधे को एक निश्चित मात्रा में सिंचाई चाहिए होती है. ज्यादा पानी लगने पर पेड़ गिर भी जाता है. इसके लिए बेहतर रहता है कि कवर कर या मल्चिंग विधि द्वारा इसकी खेती करें.

सालाना 12 लाख कमाते हैं मुनाफा
जिज्ञासू सिंह ने बताया कि फूल के अलावा शिमला मिर्च और केले की भी खेती कर चुके है. जिससे बेहतर मुनाफ़ा मिला. फिलहाल जी-9 वैरायटी के केले का पौधे लगाए हैं. उन्होंने बताया कि किसानों को चाहिए कि परंपरागत खेती को छोड़कर वैकल्पिक खेती की ओर ध्यान दें, ताकि ज्यादा मुनाफ़ा हो सके. जिज्ञासू सिंह ने बताया कि एक साल में 6 लाख का मुनाफा सिर्फ फूल की खेती से हो जाता है. वहीं, 10 कट्ठे में केला की खेती से 5 से 6 लाख तक की कमाई हो जाती है. उन्होंने बताया कि जब शिमला मिर्च की खेती की थी तो एक सीजन में सब खर्च काट कर 1.5 लाख की कमाई हुई थी. इन फसलों की खेती में 20 फीसदी लागत लगाकर 80 फ़ीसदी तक कमाई कर सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 21:43 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *