सरकार ने FY24 में ₹18.38 लाख करोड़ डायरेक्ट टैक्स वसूला: टॉप-4 कंपनियों का मार्केट-कैप 2.18 लाख करोड़ बढ़ा, जेफ बेजोस ने अमेजन के 1.2 करोड़ शेयर बेचे

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; 2024 Tax Collection Market Capitalisation Of Top Companies

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन से जुड़ी रही। सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष (2023-24) में 10 फरवरी तक ₹18.38 लाख करोड़ डायरेक्ट टैक्स वसूला है। दूसरी बड़ी खबर देश की टॉप कंपनियों की वैल्यूएशन से जुड़ी रही थी।

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 4 का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 2.18 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। वहीं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने कंपनी के 1.2 करोड़ शेयर करीब 16 हजार करोड़ रुपए में बेच दिए हैं।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • सोमवार 12 फरवरी को मार्केट में गिरावट देखने के मिल सकती है।
  • आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका और मॉरिशस में UPI सर्विस लॉन्च करेंगे।
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGBs) की नई सीरीज ओपन होगी। इसमें 16 फरवरी तक निवेश का मौका मिलेगा।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. सरकार ने 10 फरवरी तक ₹18.38 लाख करोड़ डायरेक्ट-टैक्स वसूला: पिछले साल से 2.71 लाख करोड़ ज्यादा; ₹2.77 लाख करोड़ रिफंड भी जारी किया

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के प्रोविजनल आंकडे जारी किए हैं। आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष (2023-24) में 10 फरवरी तक ₹18.38 लाख करोड़ डायरेक्ट टैक्स वसूला है। 10 फरवरी 2024 तक का यह कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि के मुकाबले 2.71 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. टॉप-10 कंपनियों में 4 का मार्केट-कैप 2.18 लाख करोड़ बढ़ा: पिछले हफ्ते LIC की वैल्यू सबसे ज्यादा ₹86,146 करोड़ बढ़ी, HDFC बैंक टॉप लूजर रही

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 4 का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 2.18 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इस दौरान सबसे ज्यादा कैपिटल जुटाने वाली कंपनी लाइफ इंश्योरेशन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) रही। इसके मार्केट कैप में ₹86,146 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। पिछले हफ्ते कंपनी के शेयर में 6% की तेजी रही थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. जेफ बेजोस ने अमेजन के 1.2 करोड़ शेयर बेचे: इनकी कीमत 16 हजार करोड़ रुपए, अगले 12 महीनों में 5 करोड़ शेयरों को बेचेंगे

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने कंपनी के 1.2 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। बेचे गए शेयरों की कीमत दो अरब डॉलर (करीब 16 हजार करोड़ रुपए) से ज्‍यादा है। बेजोस ने ये शेयर बुधवार को गुरुवार को बेचे हैं। 2021 के बाद जेफ बेजोस ने पहली बार अमेजन के शेयर बेचे हैं। जेफ बेजोस अगले 12 महीनों में कंपनी के 5 करोड़ शेयरों को बेचने की योजना बना रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की पढ़ें…

FD पर ज्यादा रिटर्न के लिए सही जगह करें निवेश: PNB और HDFC सहित कई बैंकों ने बढ़ाईं ब्याज दरें, देखें अब कहां ज्यादा ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक (PNB), HDFC, एक्सिस और इंडसइंड बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया है। ऐसे में अगर आप इन दिनों FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इससे पहले इन बैंकों की नई ब्याज दरों के बारे में जरूर जानना चाहिए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

रविवार और शनिवार को मार्केट में साप्ताहिक अवकाश था। तो शुक्रवार 9 फरवरी के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *