सरकार ने सेल के 2 बोर्ड मेंबर्स को किया सस्पेंड: नियमों के उल्लंघन के चलते 26 सीनियर ऑफिशियल्स को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया

  • Hindi News
  • Business
  • 3 Directors Of SAIL, NMDC Suspended For Misconduct With Immediate Effect

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्टील मिनिस्ट्री ने सरकारी स्टील कंपनी सेल के 2 बोर्ड मेंबर्स और NMDC के एक डायरेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। दोनों कंपनियों ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि तीनों को मिसकंडक्ट के चलते सस्पेंड किया गया है।

26 सीनियर ऑफिशियल्स को भी तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड
स्टील PSU ने फाइलिंग में कहा कि सेल ने कोड ऑफ कंडक्ट यानी नियमों के उल्लंघन के लिए 26 सीनियर ऑफिशियल्स को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है।

फाइलिंग में बताया गया है कि स्टील मिनिस्ट्री ने 19 जनवरी 2024 को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के कमर्शियल डायरेक्टर वी.एस. चक्रवर्ती और फाइनेंस डायरेक्टर ए.के. तुलसियानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन दोनों के अलावा मिनिस्ट्री ने NMDC लिमिटेड के कमर्शियल डायरेक्टर वी. सुरेश को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है।

सेल स्टील बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है।

सेल स्टील बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है।

यह मुद्दा लोकपाल के निर्देशों के अनुसार की जा रही कुछ जांचों से जुड़ा
सेल ने यह भी कहा कि कंपनी के 26 सीनियर ऑफिशियल्स को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिनमें एस.के. शर्मा, विनोद गुप्ता, अतुल माथुर और आर.एम. सुरेश शामिल हैं। इसके अलावा सेल ने बताया कि यह मुद्दा लोकपाल के निर्देशों के अनुसार की जा रही कुछ जांचों से संबंधित है।

इस कारवाई का कंपनी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा: सेल चेयरमैन
सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा, ‘कंपनी का कारोबार सामान्य रूप से चल रहा है और इसका कंपनी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। हम कॉर्पोरेट प्रशासन और नैतिक आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए समर्पित हैं। सेल क्वालिटी और कस्टमर सेटिस्फेक्शन पर फोकस करते हुए इंडस्ट्री में मजबूती से बने हुए है।’

सेल स्टील बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी
स्टील मिनिस्ट्री के मुताबिक, सेल स्टील बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। वहीं NMDC आयरन ओर प्रोड्यूस करने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *