सरकार ने नई EV पॉलिसी को मंजूरी दी: पेटीएम पर एक्सिस-यस बैंक के UPI हैंडल लाइव हुए, @paytm हैंडल भी चलता रहेगा

  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Paytm, EV

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़ी रही। केंद्र सरकार ने भारत को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने के लिए अपनी नई ईवी पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। वहीं पेटीएम पर UPI सर्विसेज देने के लिए यस बैंक और एक्सिस बैंक लाइव हो गए हैं, जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स नए UPI हैंडल बना सकते हैं।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार (16 मार्च) की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. सरकार ने नई ईवी पॉलिसी को मंजूरी दी: ऑटो कंपनियों को कम-से-कम ₹4,150 करोड़ निवेश करना होगा, टेस्ला की भारत में एंट्री आसान हुई

केंद्र सरकार ने भारत को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने के लिए अपनी नई ईवी पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। इस नई पॉलिसी में कंपनियों को कम से कम ₹4150 करोड़ निवेश करना होगा और अधिकतम निवेश पर कोई सीमा नहीं है।

पॉलिसी के अनुसार, कंपनियों को तीन साल के अंदर भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग और ईवी का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू करना होगा। इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (MoCI) की ओर से आज (15 मार्च) नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. पेटीएम पर एक्सिस-यस बैंक के UPI हैंडल लाइव हुए: @paytm हैंडल भी चलता रहेगा, पेटीएम की UPI सर्विस के लिए 4 बैंकों से पार्टनरशिप

पेटीएम पर UPI सर्विसेज देने के लिए यस बैंक और एक्सिस बैंक लाइव हो गए हैं, जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स नए UPI हैंडल बना सकते हैं। अभी तक पेटीएम ऐप पर UPI सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए मिलती थी, लेकिन इस बैंक पर RBI ने रोक लगा दी है।

पेटीएम पेमेंट बैंक यूजर्स को @Paytm हैंडल देता था। अब यूजर्स को यस बैंक @ptyes और एक्सिस बैंक @ptaxis हैंडल का भी ऑप्शन मिलेगा। अभी जो यूजर @paytm हैंडल का इस्तेमाल कर रहे हैं उनका UPI पहले की तरह ही चलता रहेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. फरवरी में एक्सपोर्ट 11.9% बढ़कर ₹3.43 लाख करोड़: इंपोर्ट 12.2% बढ़कर ₹4.98 लाख करोड़ हुआ, ट्रेड डेफिसिट ₹1.55 लाख करोड़ रहा

कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 15 मार्च को कहा कि भारत का मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट यानी व्यापार घाटा फरवरी में बढ़कर 18.71 बिलियन डॉलर यानी ₹1.55 लाख करोड़ हो गया। जनवरी में ये 17.49 बिलियन डॉलर (₹1.45 लाख करोड़ रुपए) था। वहीं पिछले साल फरवरी 2023 में ट्रेड डेफिसिट 16.57 बिलियन डॉलर (₹1.37 लाख करोड़) रहा था।

फरवरी में एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 11.9% बढ़कर 41.40 बिलियन डॉलर (₹3.43 लाख करोड़) हो गया है। बीते 11 महीनों में ये भारत का सबसे ज्यादा मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट रहा है। इससे पहले मार्च 2023 में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 41.96 बिलियन डॉलर (₹3.47 लाख करोड़) रहा था। वहीं फरवरी में इंपोर्ट सालाना आधार पर 12.2% बढ़कर 60.11 बिलियन डॉलर (₹4.98 लाख करोड़) हो गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. स्टार इंडिया ने जी के खिलाफ मध्यस्थता कार्यवाही शुरू की: क्रिकेट ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए हुई थी ₹11,603 करोड़ की डील, ZEE ने कैंसिल कर दिया था

वॉल्ट-डिज्नी की स्वामित्व वाली स्टार इंडिया ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE) के खिलाफ मध्यस्थता की कार्यवाही शुरू की है। कंपनी ने ZEE पर क्रिकेट ब्रॉडकास्ट के लिए हुए डील की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए लंदन कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन में एप्लिकेशन फाइल की है।

स्टार इंडिया ने जी एंटरटेनमेंट से हर्जाना की भी मांग की है। जी ने आज यानी शुक्रवार (15 मार्च) इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि स्टार की ओर से इस कथित आरोप में डैमेज की कोई डिटेल नहीं दी गई है।इसके अलावा डैमेज कॉस्ट भी अभी निर्धारित नहीं हुई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. गूगल का नया यूजर्स-चॉइस-बिलिंग सिस्टम जांच के दायरे में आया: CCI ने कहा- गूगल का UCB कॉम्पिटिशन एक्ट-2002 का उल्लंघन है

टेक कंपनी गूगल का नया यूजर्स चॉइस बिलिंग सिस्टम (UCB) जांच के दायरे में आ गया है। कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) का कहना है कि गूगल का UCB, कॉम्पिटिशन एक्ट-2002 का उल्लंघन है।

CCI ने 15 मार्च को जारी किए गए अपने आदेश में डायरेक्टर जनरल को इस बारे में जांच करने और 60 दिनों के अंदर एक रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. पेट्रोल-डीजल 2 रुपए सस्ता: दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 लीटर; 22 महीने बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने घटाए दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतें 15 मार्च सुबह 6 बजे से कम हो गई हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने बीते दिन दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था। अब दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

भोपाल में पेट्रोल के दाम 106.47 रुपए तो डीजल 91.84 रुपए प्रति लीटर है। जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपए जबकि डीजल 90.36 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। राजस्थान सरकार ने बीते दिन पेट्रोल-डीजल पर 2% वैट भी कम किया था, जिसके चलते यहां पेट्रोल 3.60 रुपए प्रति लीटर और डीजल 3.36 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

एडवांस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख: FY24 की लास्ट इंस्टॉलमेंट आज जमा नहीं की तो भरनी पड़ सकती है पेनल्टी

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एडवांस टैक्स की फाइनल इंस्टॉलमेंट जमा करने की 15 मार्च आखिरी तारीख है। अगर आज इसे जमा नहीं किया तो आपको पेनल्टी और इंटरेस्ट भरना पड़ सकता है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तीन इंस्टॉलमेंट के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, 17 दिसंबर 2023 तक सरकार ने टोटल 6,25,249 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स वसूला था।

यह पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 की समान अवधी के मुकाबले 19.94% ज्यादा था। FY2022-23 की तीन इंस्टॉलमेंट में लोगों ने 5,21,302 करोड़ एडवांस टैक्स दिया था। टोटोल जमा एडवांस टैक्स में कॉर्पोरेशन टैक्स (CIT) 4,81,840 करोड़ रुपए और पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) 1,43,404 करोड़ रुपए था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *