पश्चिमी चंपारण. बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित 67वीं परीक्षा में बगहा के पतिलार के रहने वाले मिथिलेश कुमार तिवारी का चयन डीएसपी के पद पर हुआ है. इस परीक्षा में उन्होंने 37वां रैंक हासिल किया है. मिथिलेश कुमार तिवारी को दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और माता-पिता के त्याग को दिया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जैसे ही यह सूचना मिली कि उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
मिथिलेश कुमार तिवारी के पिता उत्तर प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड का काम करते हैं. मिथिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर आगे की तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में उन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई हरिहर हाई स्कूल पतिलार से पूरा किया. 2016 में इंटर की पढ़ाई भी इसी स्कूल से पूरी कर राम लखन सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन का पढ़ाई किया. इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गया. इनके पिता राघव शरण तिवारी उत्तर प्रदेश वन विभाग में नौकरी करते हैं जबकि मां गीता देवी घर संभालती है.
सरकारी स्कूल-कॉलेज से की थी पढ़ाई
परिवार की स्थिति को देखते हुए बचपन में गांव के सरकारी स्कूल से मैट्रिक किया. फिर आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि इंटर की पढ़ाई भी गांव के स्कूल से ही करना पड़ा. इंटर करने के बाद जिले के ही राम लखन सिंह यादव कॉलेज में दाखिला लिया और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली. लेकिन, मिथिलेश ने कुछ बनने का सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए उसे दिल्ली जाना पड़ा. फिर अपने संघर्षों की बदौलत उसने सफलता पा ली.
.
Tags: Bihar News, BPSC, Champaran news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 13:03 IST