सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर लड़ा चुनाव, खुली किस्मत, पढ़िए MP के टीचर की विधायक बनने की कहानी

अनुज गौतम / सागर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई चौकाने वाले परिणाम सामने आए हैं, ऐसे ही सागर जिले की बंडा विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले एक सरकारी शिक्षक की किस्मत खुल गई और वह इस चुनाव में जीतकर अब विधायक बन गए है. उन्होंने करीब 35 हजार मतों से बंपर जीत हासिल की है. वीरेंद्र लोधी बंडा की शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे, उन्होंने अपनी 25 साल बच्चों का भविष्य बनाने के लिए लगाए वह 1998 में शिक्षक के रूप में भर्ती हुए थे इसके बाद साल 2023 तक स्कूल में पढ़ाते रहे.

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से करीब 3 महीने पहले ही उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था, प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होंने सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव की तैयारी शुरू की, मैदान में उतरे, मतगणना हुई और बंपर जीत हासिल की,वीरेंद्र लोधी के चुनाव जीतने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है बंडा विधानसभा से कई समर्थक काफिले के साथ मतगणना स्थल तक पहुंचे फूल माला पहनकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया.

बच्चों की तरह क्षेत्र की जनता का ध्यान रखेंगे
विधायक निर्वाचित होने के बाद वीरेंद्र लोधी बोले की जिस तरह से उन्होंने स्कूल में बच्चों को पढ़ाया. उसी तरह जनता का ध्यान रखेंगे. साथ ही अपने क्षेत्र की समस्याओं को देखेंगे समझेंगे. और उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि बंडा विधानसभा में जब सत्ता पक्ष की सरकार रहती. तो अक्सर यहां पर विपक्ष का विधायक रहता है. जिसकी वजह से यहां का विकास नहीं हो पाया है. लेकिन अब सरकार भी हमारी है. और विधायक भी हमें इसलिए यहां जनता की सुविधाओं को दृष्टिगत प्लान बनाकर काम करेंगे. वहीं वीरेंद्र लोधी के शिक्षक होने की वजह से उनके क्षेत्र में ज्यादा पहचान नहीं थी जब वह अपनी जनसंपर्क पर जाते थे. तो लोगों को बताना पड़ता था कि यही वीरेंद्र लोधी है. जो चुनाव लड़ रहे हैं. और उनके लिए आपको वोट करना है.

बड़े मार्जन ने हासिल की सफलता
वहीं वीरेंद्र लोधी ने कहा कि वह शिक्षक जरूर है लेकिन उनके स्व. पिता सांसद और विधायक रह चुके हैं, उनका परिवार राजनीति से आता है, 2023 के विधानसभा चुनाव में वीरेंद्र लोधी ने अपनी साफ और स्वच्छ छवि की दम पर 90911 वोट हासिल किए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी तरवर लोधी 56160 वोट मिले हैं.

Tags: Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *