लखेश्वर यादव/ जांजगीर,चांपा:- जांजगीर चांपा जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कराने के उद्देश्य से आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पीएससी, व्यापम, रेलवे, बैकिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जा रही है. यहां आकांक्षा कोचिंग क्लास का नया बैच 13 फरवरी 2024 से प्रारंभ होगा, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र एडमिशन ले सकते हैं.
निःशुल्क कर पाएंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
जांजगीर चांपा के आंकाक्षा कोचिंग सेंटर के शिक्षक रविशंकर यादव ने बताया कि जांजगीर चांपा जिला प्रशासन द्वारा आंकाक्षा परियोजना चल रही है. इसके अंतर्गत जिले के ऐसे युवा, जो प्रतियोगी परीक्षाओं सीजीपीएससी, सीजी व्यापम, बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि यह कोचिंग सेंटर जिला पंचायत परिसर में पिछले 04 सालों से संचालित है. इसके पहले ये सेंटर हाई स्कूल परिसर में संचालित हो रहा था. यहां तैयारी करके बहुत से विद्यार्थी सरकारी नौकरी कर रहे हैं.
आंकाक्षा कोचिंग सेंटर में 13 फरवरी से नया बैच प्रारंभ हो रहा है. इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थी निःशुल्क एडमिशन ले सकते है. यहां एडमिशन लेने के लिए 12वीं पास के साथ जिले के स्थानीय व्यक्ति को प्राथमिकता जी जाएगी. यहां एडमिशन लेने के लिए फॉर्म के साथ आधार कार्ड और 12वीं की मार्कशीट, कॉलेज पास है, तो कॉलेज की मार्कशीट और निवास प्रमाण पत्र जमा करना होगा. इससे बाद यहां आप कोचिंग ज्वाइन करके निःशुल्क तैयारी कर सकते हैं.
आंकाक्षा कोचिंग सेंटर का टाइम टेबल
जिला पंचायत परिसर संचालित आंकाक्षा कोचिंग सेंटर में नवीन बैच 13 फरवरी से शुरू होगा, जिसका समय सुबह 7:30 बजे से 10 :30 बजे तक है. इसमें तीन अलग-अलग विषय की क्लास होगी.
• सुबह 7:25 से 8:25 बजे तकः हिंदी व्याकरण
• सुबह 8:30 से 9:30 बजे तकः संविधान
• सुबह 9:35 से 10:35 बजे तकः कम्प्यूटर
यह कोचिंग जांजगीर चांपा जिले के युवाओं के लिए पूर्णतः निःशुल्क है. इस कोचिंग में पढ़ने के इच्छुक युवा अधिक जानकारी जिले के वेबसाइट www.janjgirchampa.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं. अन्य किसी जानकारी के लिए जिला पंचायत परिसर में आकांक्षा आवासीय जांजगीर से संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Chhattisgarh news, Govt Jobs, Local18
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 12:55 IST