सरकारी अस्पताल के बेड पर कुत्ता…”स्ट्रेचर पर स्वास्थ्य सुविधाएं”! वीडियो वायरल, फजीहत जारी

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा कितना सही है यह मुरादाबाद के वायरल वीडियो से आसानी से समझा जा सकता है. सरकारों के दावे तब हवा-हवाई हो जाते हैं जब सरकारी संस्थानों से ऐसे वीडियो सामने आते है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता अस्पताल के बेड पर आराम फरमा रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता अस्पताल के बेड पर बड़े आराम से बैठा हुआ है. वायरल वीडियो मुरादाबाद जिला अस्पताल का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल की फजीहत होने के साथ व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों ने इस घटना के बाद कहना शुरू कर दिया है कि ” यहां अस्पताल के बेड पर कुत्ता और स्वास्थ्य सुविधाएं स्ट्रेचर पर हैं.

पहले भी सामने आया था वीडियो
हालांकि की ये कोई पहला मामला नहीं है जब मुरादाबाद के जिला अस्पताल में कुत्ते पहुंचे हों. ऐसी कई वीडियो पहले भी अस्पताल के वार्डों से सामने आ चुकी हैं. जिनमें कुत्ते मरीजों तक पहुंच जाते हैं, उसके बावजूद ऐसी तस्वीर पूरी व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े करती है. लोगों का आरोप है कि जिला अस्पताल में आजकल आवारा पशुओं का जमावड़ा सा रहता है. वीडियो वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया में कार्रवाई की मांग करते दिखाई दिए. खास बात है कि जिला अस्पताल में आये दिन आवारा कुत्ते दिखाई दे जाते हैं.

नगर निगम ने नहीं लिया संज्ञान
जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर संगीता गुप्ता ने कहा कि अस्पताल परिसर में सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते एक गेट बंद रहता है और पशु अस्पताल में आ जाते हैं. हम लगातार नगर निगम को आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए पत्र लिख रहे हैं. लेकिन नगर निगम द्वारा अभी तक कोई हमारे पत्रों का संज्ञान नहीं लिया गया है.

Tags: Local18, Moradabad News, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *