सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान, मोदी की जमकर की तारीफ

Patna:

Bihar Politics News: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही बिहार की सियासी बयानबाजी तेज है. पक्ष-विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. सीएम सम्राट ने कहा है कि, ”राहुल गांधी कहीं से चुनाव लड़े. सबसे ज्यादा इस देश में विकसित होने की जरूरत आदरणीय राहुल गांधी को है. कांग्रेस पार्टी अपनी चौथी पीढ़ी को लेकर खड़ी है और फोर्थ जनरेशन की राजनीति कर रही है.” अब सीएम सम्राट के इस बयान से बिहार की सियासत और गरमा गई है.

गैस सिलेंडर के दाम कम होने पर सम्राट ने दिया बयान

वहीं, आपको बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम होने पर सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, ”यह एक ऐतिहासिक फैसला है. प्रधानमंत्री हमेशा से महिलाओं का सम्मान करते हैं. यह फैसला आने वाले दिनों में मिल का पत्थर साबित होगा.” साथ ही सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, ”हमारी सरकार हमेशा प्रयास करती है कि माताओं और बहनों को ज्यादा सुविधा दिया जाए.”.

BJP नेताओं ने की सराहना

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने की घोषणा करते हुए अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि, ”इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.” वहीं आपको बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘घरेलू गैस सिलेंडर’ की कीमतों में 100 रुपये की छूट दिए जाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना किया. साथ ही आगे कहा कि, ”इससे लाखों परिवारों का आर्थिक बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा.” 

‘विपक्ष गमगीन हो गया है’ – शाहनवाज हुसैन

इसके साथ ही आपको बता दें कि पीएम की तारीफ करते हुए बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, ”आज पीएम ने महिलाओं का दिल जीत लिया है. पीएम ने गैस सिलेंडर के दाम कम करके उनके दिलों में जगह बनाई है. महिला दिवस पर ऐसा करने से पूरे देश में बहुत हर्ष है. महिलाएं PM का धन्यवाद कर रही हैं. विपक्ष गमगीन हो गया है, दुखी हो गया है.”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *