पटना. बिहार में डिप्टी सीएम बनने के बाद दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस किया. इस मौके पर सम्राट चौधरी ने अपनी पगड़ी खोलने को लेकर बड़ी जानकारी दी है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी मेरे लिए दूसरी मां के समान है. मेरी जन्मदिन वाली मां जब छोड़ कर जा रही थी तब मैने मुरेठा बंधा था. बीजेपी ने उस समय नेता प्रतिपक्ष बनाया. मेरी दूरी मां के सम्मान में अयोध्या जा कर सर मुड़वाना पड़े तो मै तैयार हूं.
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ जाने की बात हुई तो मैंने कहा था कि सभी नेताओं के साथ अयोध्या जा कर सर मुड़वा कर पगड़ी भगवान के चरणों में रख देंगे. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि जेडीयू के द्वारा कल हमलोग के पास समर्थन लेकर उनके दूत आए थे. जेडीयू को तोड़ने का काम किया जा रहा था. सरकार में रह कर कर रहे थे 2024 में जदयू समाप्त हो जायेगी.

देश में मोदी जी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में विकाश हो रहा है. रोजगार और बिहार को विकसित किया जायेगा. 2020 के जनमत का सम्मान करते हुए हम लोग वापस आए. वहीं इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार को जिस रास्ते पार राजद के लोग ले जा रहे थे उससे बिहार को बचा लिया. बिहार में गुंडाराज स्थापित किया जा रहा था. इस मौके पर दोनों नेताओं ने कहा कि इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद
.
Tags: Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 16:08 IST