समाजसेवियों ने पर्यावरण के लिए चलाया अनोखा अभियान, एम्बुलेंस से होती है देखरेख

प्रिंस भरभूँजा/छतरपुर: छतरपुर जिले के नौगांव शहर में स्थानीय समाजसेवियों ने एक अनोखा अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत चार साल से नगर में जगह-जगह वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है. यह वृक्षारोपण ऐसे ही नहीं बल्कि पूर्ण मनोभाव और सत प्रतिशत वृक्षों को जीवित रखने के संकल्प और उद्देश्य के साथ किया जा रहा है. नौगांव शहरवासियों ने इसे मिशन ग्रीन नौगांव का नाम दिया है.

बढ़ते तापमान से चिंतित थे शहरवासी
गर्मियों के दिनों में बढ़ते तापमान और 2019 की गर्मियों में नौगांव का तापमान देश में दूसरे और दुनिया में 11वें स्थान पर पहुंचा और सबसे गर्म शहर के रूप में दर्ज हुआ. हालत को देखते हुए नौगांव शहरवासियों की चिंताएं बढ़ गई. नौगांव शहर के समाजसेवियों ने एक अनोखा अभियान छेड़ दिया, जिसे नाम दिया मिशन ग्रीन नौगांव. इस अभियान के तहत पूरे नौगांव में वृक्षारोपण को लेकर बृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है. जिसमें वृक्षारोपण की देखभाल और वृक्षों के सुरक्षा और संवर्धन के लिए तमाम प्रयास किए जाते है.

चार साल में लगाए 5000 से अधिक पेड़
वैसे तो आज वृक्षारोपण को लेकर शासन स्तर पर तमाम योजनाएं चलाई जाती हैं. लेकिन यह योजनाएं  कितनी ईमानदारी से पूरी की जाती हैं, यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है. मिशन ग्रीन नौगांव के तहत जिन वृक्षों को यह टीम लगती है, उनके सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाएं जाते है. साथ ही उनके संवर्धन और देखभाल के लिए अलग से जिम्मेदारियां तय की जाती है.

वृक्षों के इलाज के लिए चलाई ट्री एम्बुलेंस
वैसे तो आप ने आज तक इंसानों से लेकर जानवरों तक के लिए एंबुलेंस व्यवस्था देखी होगी, लेकिन क्या कभी आप ने ऐसा सोचा है कि पेड़ों के इलाज सुरक्षा और संवर्धन सहित, उन्हें पर्याप्त खाद पानी उपलब्ध कराने के लिए कोई ट्री एंबुलेंस चलाई जा सकती है. यह संभव कर दिखाया है मिशन ग्रीन नौगांव की टीम ने, जिसके समाजसेवियों ने एकत्रित होकर एक एंबुलेंस के लिए छोटा हाथी तैयार किया. इसके साथ ही इसमें दो पेड वर्कर नियुक्त किए गए, जिनका काम मात्रा टूटे हुए पेड़ों को खड़ा करना और जिस साल में खाद पानी की कमी है उनकी देखभाल करना है. किसी भी कीमत पर वृक्ष सूखने ना पाए इसकी जिम्मेदारी ट्री एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारियों की है. कर्मचारी भी दिन रात मेहनत करके इन वृक्षों को सहेजने संवारने का काम करते हैं.

Tags: Chhatarpur news, Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *