यह भी पढ़ें: Sameer Rizvi: जानें कौन हैं समीर रिज़वी जिनपर चेन्नई ने ऑक्शन में बहाये करोड़ो रुपये, कभी इनाम के पैसे से चलाते थे घर
दरअसल, एक प्रोग्राम में आरसीबी के फैन ने धोनी से टीम बेंगलोर को सपोर्ट करने की अपील की जिससे बेंगलोर की टीम आईपीएल का खिताब जीत सके, जिसपर धोनी ने बड़े ही खास अंदाज में रिएक्ट किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. (MS Dhoni video viral IPL Auction)
यह भी पढ़ें: “यह इंडियन प्रीमियर लीग है लेकिन बुमराह को…”, IPL Auction में मिचेल स्टार्क बने ‘बाहुबली’ तो ठनका आकाश चोपड़ा का माथा
धोनी ने जवाब देते हुए कहा, “आपको पता है, वे बहुत अच्छी टीम है. साथ ही, आपको यह देखने की ज़रूरत है कि सब कुछ योजना के अनुसार नहीं होता है.आईपीएल की सभी 10 टीमों में, अगर उनके पास पूरे खिलाड़ी हैं, तो वे बहुत मजबूत टीमें हैं. समस्या तब उत्पन्न होती है जब चोट के कारण आपके कुछ खिलाड़ी को छोड़ना पड़ता है. मैं मानता हूं कि आरसीबी एक बहुत अच्छी टीम है. और हर किसी के पास आईपीएल का खिताब जीतने का मौका होता है.”
धोनी आगे कहते हैं. ” फ़िलहाल, मुझे अपनी टीम के बारे में चिंता करने के लिए बहुत सारी चीज़ें हैं. मैं हर टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, लेकिन अभी मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. कल्पना कीजिए कि मैं किसी अन्य टीम का समर्थन करने या उसकी मदद करने के लिए आगे जाता हूं तो हमारे प्रशंसकों को कैसा लगेगा? आपको कैसा महसूस होगा.” . धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स एक बार फिर धोनी-धोनी का नाम कमेंट बॉक्स में लिखकर सीएसके कप्तान को चीयर कर रहे हैं.
MS Dhoni’s response when one of the RCB fan asked Dhoni to come and support RCB to win a title.
– This is pic.twitter.com/mcvlfrMBwI
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 20, 2023
बता दें कि इस बार के ऑक्शन में सीएसके ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा है. जिसमें शार्दुल ठाकुर (4 करोड़), रचिन रविंद्र (1.80 करोड़), डेरिल मिचेल (14 करोड़), समीर रिजवी (8.40 करोड़), मुस्तिफिजुर रहमान (2 करोड़), अरावेली अवनीश (20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल करने में सफल रहे हैं.
सीएसके टीम (CSK Team for IPL 2024)
अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान), मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश.