समस्तीपुर. परीक्षा केंद्र पर छात्र की मौत से समस्तीपुर में हड़कंप मच गया. समस्तीपुर सदर अनुमंडल इलाके के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संत कबीर कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक छात्र की मौत हो जाने के बात इसको लेकर बवाल भी होने लगा. परीक्षा केंद्र पर छात्र की मौत खराब व्यवस्था को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है और छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. मृतक छात्र की पहचान अमित कुमार के रूप में की गई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, संत कबीर महाविद्यालय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक डिग्री पार्ट वन की परीक्षा ली जा रही है. गुरुवार को हिंदी विषय की परीक्षा हो रही थी. इसी दौरान परीक्षा हॉल में ही छात्र अमित की अचानक तबीयत बिगड़ गई और फिर उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि अत्यधिक गर्मी के कारण छात्र की मौत हुई है.
छात्र की मौत की जानकारी कॉलेज प्रबंधन के द्वारा थाना पुलिस को भी दी गई. इसके बाद सदर एसडीओ डीएसपी और बड़ी संख्या में पुलिस बल परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर आक्रोशित छात्रों को शांत करने का प्रयास किया. छात्र अमित केशव को पुलिस ने समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया जहां मृतक छात्र के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस घटना को लेकर छात्रों का आक्रोश अभी भी कम नहीं हुआ है.
इस संदर्भ में साथ में परीक्षा दे रहे हैं छात्र और वह मौजूद कर्मी ने बताया कि परीक्षा के दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगरी और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल आक्रोशित से छात्रों के द्वारा इस घटना को लेकर अभी भी हंगामा जारी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृदक छात्र के परिजन भी अस्पताल पहुंचे जहां परिवार के सदस्यों का बुरा हाल हो रहा है.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 16:19 IST