समस्तीपुर का मुक्तापुर मोईन जल्द होगा पर्यटक स्थल, मिलेंगी ये सुविधाएं

अमित कुमार/समस्तीपुर:- बिहार के समस्तीपुर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही उन्हें यहां एक और पर्यटन स्थल मिलने वाला है. इससे लोगों को घूमने के लिए अच्छी जगह मिलेगी. दरअसल मुक्तापुर मोईन को जल्द पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने की तैयारी जोरों – शोरों से चल रही है. समस्तीपुर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि बहुत जल्द मुक्तापुर मोईन को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए विभाग की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. अविलंब प्रस्ताव देने के लिए सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

रोजगार के लिए बढ़ेंगे अवसर
डीएम ने कहा कि इसके विकास होने से यहां पर रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे. पूरे क्षेत्र वासियों को घूमने के लिए पर्यटक स्थल के रूप में मुक्तापुर मोईन मिलेगा. यहां भविष्य में बोटिंग का भी प्रस्ताव है, ताकि शहर को एक अच्छा पर्यटन स्थल मिल सके. डीएम ने इसके लिए कल्याणपुर सीईओ को निर्देश देते हुए मुक्तापुर मोईन का अतिशीघ्र सीमांकन पूर्ण करने का निर्देश दिया है. साथ ही पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए यथाशीघ्र निर्देश दिया है. इस दौरान डीएम ने आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति से मत्स्य पालन की पूरी जानकारी ली. लघु जल संसाधन विभाग को मुक्तापुर मोईन के का दायित्व दिया गया है.

पर्यटकों को मिलेगा एक अच्छा अनुभव
वहीं वन विभाग के पदाधिकारी को मत्स्य विभाग के उचित सहयोग प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने के बाद पर्यटकों को जल क्रीड़ा गतिविधियां, मछली पकड़ने, पक्षी देखने और पर्यावरण-पर्यटन गतिविधियों से जोड़ा जाएगा. इसके अतिरिक्त कला एवं शिल्प केंद्र, शॉपिंग आर्केड और फूड-स्ट्रीट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जो पर्यटकों को एक अच्छा अनुभव प्रदान करेगी. साथ ही साथ केज कल्चर लगाने के लिए बड़े मन में 15 फीट पानी की गहराई उपयुक्त है. इसके लिए मछली का पिंजरानुमा स्ट्रक्चर संचयन किया जाता है. केज की चौड़ाई 6 फीट, लंबाई 10 फीट और गहराई 6 फीट रखी जाती है. लेकिन किसान अपनी सुविधा के अनुसार केज बनाकर मछली पालन कर सकते हैं.

Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news, Tourist Places

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *