हिसार. तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जश्न मनाया. सीएम ने कहा कि तीन प्रदेशों में भाजपा की जीत ने पार्टी की नीतियों और जनता के हित के लिए किए गए कार्यों पर मुहर लगा दी है. जनता ने नारों की राजनीति को उखाड़ फेंका है. सेक्टर 14 में भाजपा कार्यालय में हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव करवाए जाने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर स्थिति में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा निचले स्तर तक योजनाओं को पहुंचा रही है. हरियाणा मे जजपा से गठबंधन के सवाल पर कहा कि यह नीतिगत विषय है. समय आने पर ही इस पर कोई फैसला होगा. उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुखों तक के संगठन ने बूथ लेवल पर काम करके सब प्रदेशों में बीजेपी को बेहतर परिणाम दिए है. कांग्रेस जैसा कह रही हैं कि इन नतीजों का इम्पेक्ट 2024 के चुनाव में आएगा, तो मैं भी कहता हूं कि इनका परिणाम आएगा. इन चुनाव के पीछे कई कारण गिनाए जा सकते हैं, लेकिन केंद्र सरकार की योजनाओं पर जनता ने मोहर लगायी है, इसके साथ ही मैनिफिस्टो पर वहां की जनता ने भरोसा किया है.
हरियाणा में अंत्योदय की भावना से काम कर रहे हैं, अंतिम व्यक्ति तक परिणाम पहुंचे, इसमें हम लगे है। विकसित भारत यात्रा चल रही है, जनता की समस्याओं का हल कर रहे हैं, जिन्हे योजनाओं का लाभ नहीं मिला हैं, उन्हें देने की कोशिश है. कांग्रेस ने सोचा तक नहीं है कि देश को विकसित करना है. हम विकासशील देशों की श्रेणी में आते है, 100 वर्ष आजादी के पूरे होने पर हमारा देश विकसीत देशों में शामिल हो जाएं, इसके लिए सरकारों को काम करना है, जनता को भी योगदान देना है. भारत विकसित यात्रा केंद्र सरकार का कार्यक्रम हैं, संसाधनों का कोई दुरुपयोग नहीं हो रहा है.
500 रुपए में गैस सिलेंडर देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समय समय पर योजनाएं बनती हैं, हर प्रदेश की अपने हिसाब से योजनाएं होती है. हमने यहां 3 हजार वार्षिक पेंशन देने की बात कहीं, यहां कैंसर पीडित के लिए पेंशन देने की योजना लागू की. सरकारी स्कूलों के लिए योजनाएं बनाई. इसके साथ ही पुराने पेड़ों के लिए योजनाएं बनाई.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, CM Manohar Lal Khattar, Haryana news live, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 08:35 IST