कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के आय को बढ़ाने के लिए किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम एक ऐसी ही स्कीम है जिसे खासतौर पर गरीब किसानों के लिए बनाया गया है. इस स्कीम के तहत अब तक 2-2 हजार रुपये की कुल 3 किस्त साल में दी जाती है. जिससे साल में कुल 6 हज़ार रुपए की सहायता प्राप्त होती है.इस योजना के तहत उन किसानों को लाभ मिलता है. जिनके पास दो एकड़ से कम जमीन है और जो सरकारी पद या इनकम टैक्स नहीं भरते हैं,
बस्ती जनपद में 477000 किसान पंजीकृत हैं जो किसान सम्मान निधि के पात्र हैं. लेकिन 208000 किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. जिसके कारण वे परेशानी का सामना कर रहे हैं. किसान राम दयाल के मुताबिक, वे सम्मान निधि के पात्र है इसके बावजूद उन्हे लाभ नहीं मिल रहा हैं और उन्हें इसके लिए तहसील से लेकर कृषि विभाग तक के चक्कर लगाने पड़ते है.
सीडीओ बस्ती राजेश प्रजापति ने बताया कि जनपद में 165000 ऐसे पात्र किसान हैं जिनके खाते से आधार का लिंकअप नहीं था. इसी वजह से उनके खाते में सम्मान निधि नहीं जा पा रही थी, लेकिन अब ऐसे किसानों के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा फिर से ई – केवाईसी कराया जा रहा है. जिसके तहत ग्राम पंचायत वार कैम्प भी लगाया जा रहा है, जिसमें ब्लॉक, तहसील, बैंक, आधार बनाने वाले सभी कर्मचारी मौजूद रहेंगे. कर्मचारी पात्र किसानों की अपने फोन में फोटो लेंगे और उनके नम्बर से ओटीपी प्राप्त कर फेसियल ई केवाईसी के तहत् उनका पंजीकरण करेंगे, जिससे उनका खाता लिंक हो जाएगा और उनको सम्मान निधि का लाभ मिल सकेगा.
.
Tags: Basti news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 20:59 IST