रामकुमार नायक, रायपुरः- सदियों पहले से ही मनुष्य रोग से बचाव एवं उपचार के लिये विभिन्न प्रकार के पौधों का उपयोग करता आया है. पौधों की जड़ें, तने, पत्तियां, फूल, फल, बीज और यहाँ तक कि छाल का उपयोग भी उपचार के लिये किया जाता है. पौधों का यह औषधीय गुण उनमें उपस्थित कुछ रासायनिक पदार्थों से होता है, जिनकी मानव शरीर पर विशिष्ट क्रिया होती है. इस औषधीय पौधों में एक ब्राम्ही का पौधा है, जिसके कई चमत्कारी गुण मौजूद हैं. ब्राम्ही ब्रेन के विकास और याददाश्त शक्ति बढ़ाने के लिए रामबाण औषधि है.
पानी जैसे जगहों में मिलती है ये औषधि
आयुर्वेद कॉलेज रायपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि ब्राम्ही एक औषधिय पौधा है. इसका बोटनिकल नाम बाकोपा मोनिएरी है. यह प्रायः पानी की जगहों में पाई जाती है, जहां दलदली भूमि होती है. ऐसी जगहों में यह फैलने वाली वनस्पति है. ब्राम्ही में छोटे- छोटे पत्ते होते हैं. पत्तों की लंबाई 2-3 सेमी होती है. इसमें सफेद रंग का फूल होता है, जिसमें काले रंग की धारियां दिखाई देती हैं. स्वाद में यह नीम के पत्ते के समान यानी कड़वा होता है, इसलिए इसे जल नीम भी कहते हैं. यह हमारी इंद्रियां आंख, नाक, कान, जीभ पर काम करती है, इसलिए इसे ऐन्द्री भी कहते हैं.
नोट:- हाथों से करते हैं कान साफ या लगाते हैं इयरफोन, तो जाएं सावधान, वरना सुन्न हो जाएगी सारी आवाज
शरीर के फैट को कम कर देगा
ब्राम्ही का विशेष काम मस्तिष्क उत्तेजक का है. अगर किसी को कोई बात बहुत देर में समझ आती है, ऐसे लोगों को ब्राम्ही खिलाया जाए, तो उसको शीघ्रता से कोई बात समझ में आएगी और बौद्धिक शक्ति बढ़ जाएगी. इसके अलावा यह वसा यानी फैट को कम करती है. इसलिए इसे प्रायः घृत बनाकर दी जाती है. ब्राम्ही घृत के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है. अगर घृत का प्रयोग नहीं करेंगे, तो हमारे शरीर के फैट को कम कर देगा. इसलिए प्रायः इसे दूध या घी के साथ लिया जाता है. ब्राम्ही के उपयोग से तंत्रिका तंत्र के जितने भी स्लो फंगस होते हैं, सब फास्ट हो जाते हैं. साथ में हमारे शरीर में शुगर कजंक्सन को बढ़ाता है और मेटाबॉलिज्म को फास्ट करता है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Health News, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 20:33 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.