जितेन्द्र कुमार झा/लखीसराय: खेती-किसानी को अक्सर लोग घाटे का प्रोफेशन मानते हैं. हालांकि इस भ्रम को प्रगतिशील किसानों ने कई बार दूर करके भी दिखाया है. आधुनिकता की इस दौर में कृषि के क्षेत्र में लगातार बदलाव का दौर जारी है. हर दिन नए प्रयोग किसानों के लिए समृद्धि का द्वार भी खोलने का काम कर रहा है. बिहार के लखीसराय में भी अब किसान तकनीक आधारित सब्जी की खेती करने लगे हैं. किसान उन्नत वैरायटी का बीज बाजार से ला कर सालों भर सब्जी की उपज कर रहे हैं. लखीसराय जिला के तेतरहाट गांव के प्रगतिशील किसान विजय राम उन्हीं में से एक हैं, जो पिछले 20 वर्षों से सब्जी की खेती कर रहे हैं और अभी दो बीघा में नेनुआ, चिचिंडा और बोरों की मिश्रित सब्जी की खेती कर रहे हैं.
विजय राम ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से लगातार सिर्फ सब्जी की हीं खेती करते आ रहे हैं. उनका यह मानना है कि परंपरागत धान और गेहूं सहित अन्य फसलों में कोई खास मुनाफा नहीं है, इसलिए सब्जी की खेती पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. साथ हीं गांव के अन्य किसानों को सब्जी की खेती के लिए लगातार प्रेरित करते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार नेट विधि से दो बीघा में चिचिंडा, नेनुआ और बोरों की खेती की है. दो बीघा में तीनों फसलों की खेती में 50 हजार लागत आया है. इसबार मौसम ने भी साथ दिया है. इसलिए सब्जी का बंपर उत्पादन हो रहा है.\
.
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 22:37 IST