मो. सरफराज आलम/ सहरसा. जिले के किसान भी अब बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती करना शुरू कर दिए हैं. आलम यह है कि कहरा प्रखंड का बरियाही गांव सब्जी की खेती का हब बनते जा रहा है. सिर्फ एक गांव में लगभग 700 एकड़ में सब्जी की खेती की जाती है.इस गांव के अधिकांश किसान सब्जी की ही खेती करते हैं. गांव में बूढ़े-बुजुर्ग से लेकर युवा पीढ़ी तक सब्जी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाते हैं. सहरसामंडी में अधिकांश सब्जी इसी गांव से आती है. इस इलाके में अधिकतर बैंगन, भिंडी, कद्दू, करेला, ककड़ी, मिर्ची, झींगा, गोभी समेत अन्य सब्जी की खेती की जाती है.
हर दिन होती है कमाई
किसान मो. रहमान बताते हैं कि इस इलाके में लगभग 700 एकड़ में सब्जी की खेती होती है. अधिकांश परिवार के लोग सब्जी की ही खेती करते हैं. वे बताते हैं कि सब्जी की खेती में कम लागत में अच्छा मुनाफा भी होता है.मौसम अगर अनुकूल रहा तो फायदा भी बहुत ज्यादा हो जाता है. सबसे बड़ी सहूलियत उसे बेचने में होती है. पास के ही मंडी में जाकर वे लोग सब्जी बेच लेते हैं. किसान मो. रहमान बताते हैं कि सब्जी की खेती में सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि एक बार जब फलन शुरू हो जाता है, तो हर दिन कमाई होने लगती है.
परदेस में नहीं लगा मन
मो. रहमान बताते हैं किवे खुद एक बीघा में सब्जी की खेती कर रहे हैं. मौसम के हिसाब से सभी प्रकार की सब्जी की खेती करते हैं. रहमान बताते हैं कि वे काफी कम पढ़े-लिखे हैं. दूसरे राज्य में भी काम की तलाश में गए थे, लेकिन उन्हें मनमाफिक काम नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने अपने गांव में ही खेती करने का प्लान बनाया और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेती में जुट गए. आज वे खुद अकेले 1 बीघा से अधिक में सब्जी की खेती कर रहे हैं.
.
Tags: Bihar News, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 11:52 IST