अंजली शर्मा/कन्नौज.कन्नौज के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. संकर शाकभाजी की खेती करने वाले किसानों को अब जिला उद्यम विभाग की तरफ से कई सब्जियों की बीज पर बड़ा अनुदान भी मिलेगा. किसानों की कई समस्याओं का समाधान यह अनुदान कर सकेगा तथा अपनी खेती व अपनी आय को बढ़ाने के लिए भी यह अनुदान किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा.
जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी ने बताया कि किसानों के लिए संकर शाकभाजी क्षेत्र विस्तार योजना बहुत महत्वपूर्ण योजना है. जो किसान पत्ता गोभी, बैगन, भिंडी, टमाटर, लौकी तुरई, खीरा, कद्दू एवं करेले की खेती करते हैं. वह किसान जिला उद्यान विभाग में अपना पंजीकरण करा ले. इसके बाद किसान चयनित जगह से इन चीजों का बीज खरीदते हैं तो उसको उन बीजो पर 40% का अनुदान विभाग के द्वारा दिया जाएगा. यह अनुदान किसान को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में प्रदान किया जाएगा.
कितना मिलेगा अनुदान
किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना जिला उद्यान विभाग के द्वारा शुरू की गई है. जहां पर किसानों को इन सब्जियों की खेती पर उनके बीज पर 40% का अनुदान मिलेगा. किसान जिला उद्यान विभाग में जाकर इस योजना का लाभ पा सकते हैं. संकर शाकभाजी क्षेत्र विस्तार योजना के तहत जो किसान जिले में पत्ता गोभी, बैगन, भिंडी, टमाटर, लौकी, तुरई, खीरा, कद्दू एवं करेले की खेती करते हैं उन किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
कैसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान दो तरीके से आवेदन कर सकता है. एक तो सीधे जिला उद्यान विभाग में जाकर वह अपना पंजीकरण कर ले दूसरा वह ऑनलाइन भी अपना पंजीकरण कर सकता है. ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए इस वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण किसान करा सकता है.http://dbt.uphorticulture.in/ पंजीकरण के लिए किसान अपना आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक, प्रमाणित खतौनी, पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है. जिन कृषको द्वारा योजना का पंजीकरण नहीं कराया गया है वह मुख्य विकास भवन स्तिथ जिला उद्यान विभाग के कार्यालय में जाकर सीधे अपना पंजीकरण करा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 08:09 IST