मनीष वत्स/पटना : कहते हैं राम सबके हैं. यही कारण है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सभी पंथ और संप्रदाय के संतों को आमंत्रित किया जा रहा है. बिहार से भी लगभग 100 लोगों को आमंत्रित किया गया है. इनमें से कुछ लोगों को वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा, तो कुछ को डाक के माध्यम से आमंत्रण पत्र दिया गया है. कई संतों को आमंत्रित किया जा चुका है, जबकि अन्य को निमंत्रण पत्र पहुंचाया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस समारोह के लिए बिहार के सीतामढ़ी से लेकर अररिया और समस्तीपुर से लेकर मधेपुरा तक के संत को आमंत्रित किया जा रहा है.
बिहार के शिक्षा मंत्री के जिले के तीन संतों को भी निमंत्रण
पिछले कुछ समय से राम मंदिर को लेकर तमाम तरह की राजनीतिक बयानबाजी चल रही है. इससे इतर बिहार के शिक्षामंत्री प्रो. चंद्रशेखर के गृह जिला के भी तीन संतों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर गांव के रामानंदी संत नारायण दास जी को भी आमंत्रण मिला है.
वे कहते हैं कि उन्हें आमंत्रण पत्र मिला है. यह मेरा सौभाग है कि मुझे इस समारोह के लिए बुलावा आया है. मैं समारोह में जरूर शामिल होऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी जो क्षमता है, उसके अनुसार भगवान के लिए पूजा सामग्री भी लेकर जाऊंगा. इसके अलावा सदर प्रखंड के धुरगांव के रामानंदी संत नारायण दास और तेलिहारी वार्ड-1 स्थित कबीर आश्रम की संत पिंकी देवी उर्फ साध्वी हीना को भी आमंत्रण दिया गया है. संत नारायण दास ने बताया वे भी अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : दो माह की बच्ची को छोड़ पिता गए थे कारसेवा करने… पर हो गए थे शहीद, अब बेटी को मिला अयोध्या आने का निमंत्रण
बिहार से इन पंथों के संत जाएंगे अयोध्या
बिहार के जिन पथों के संतों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, उसमें कबीर पंथी, रामानंदी, वैष्णव, शाक्त, उदासीन, संथाल, शैव, चतुर्भुजी रामानंदी, महर्षि मेंही, महामंडलेश्वर श्री पंच दसनाम जूना अखाड़ा आदि के संत हैं. राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कामेश्वर चौपाल कहते हैं कि राम तो सबके हैं.
प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र.
हर किसी को उनके आगमन पर दिवाली जैसा उत्साह मनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि साधु-संतों के अलावा बिहार के कई राजनीतिक व्यक्ति, गुरु रहमान, महावीर मंदिर के आचार्य कुणाल किशोर आदि भी आमंत्रित किए गए हैं. इसके अलावा राम मंदिर आंदोलन के दौरान अयोध्या में ऑन स्पॉट शहीद हुए मुजफ्फरपुर और मोकामा के कारसेवकों के परिवार और प्रबुद्ध साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया गया है.
इन जिले के संतों को आमंत्रण
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, वैशाली, बेगूसराय, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया,पश्चिमी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर, गोपालगंज, कटिहार, डुमरी कला मेजरगंज और मोतीपुर के आश्रमों के संतों को आमंत्रित किया गया है.
.
Tags: Ayodhya News, Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Religion 18, UP news
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 07:31 IST