अभिलाष मिश्रा/ इंदौर. इंदौर में माता का एक ऐसा भी मंदिर है जिसे कोई भी देखता है बस उसकी खूबसूरती को निहारता ही रह जाता है. देखने में माता का यह मंदिर बिल्कुल किसी बड़े महल की तरह आलीशान है. जो पूरी तरह से सफेद है. मंदिर का यह सफेद रंग इसकी शोभा में चार चांद लगा देता है. इंदौर में मां कनकेश्वरी देवी का यह मंदिर परदेसी पुरा इलाके में मौजूद है. जिसे बनाने में 16 साल का लंबा समय लग गया. लेकिन जब 16 साल में मां का मंदिर बनकर तैयार हुआ तो मंदिर की मनमोहक छवि किसी का भी मन मोह लेती है. मंदिर के भीतर मां जगदंबा शेर पर सवार होकर विराजमान हैं. मंदिर के भीतर मां काली भी विराजमान हैं .
इंदौर के इस मंदिर की सबसे विशेष बात यह है कि इस मंदिर में बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए तो आते ही हैं. लेकिन उतनी ही संख्या में लोग मंदिर की भव्यता और सुंदरता के कारण यह तस्वीर खींचने के लिए भी आते हैं. मंदिर अपनी खास श्वेतवर्णी सुंदरता की वजह से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहती है.
मंदिर के निर्माण में लग गए 16 साल
मां कनकेश्वरी के इस भव्य मंदिर का निर्माण कार्य 2002 शुरू हुआ था,जो 2018 में पूरा हुआ है. यानी इस भव्य मंदिर को बनाने में 16 साल से भी अधिक का समय लगा. मंदिर में विराजमान मां की प्रतिमा 2011 में ही जयपुर से ला ली गई थी.
गर्भगृह में लगाया है मकराना मार्बल
परदेशीपुरा मेंस्थित कनकेश्वरी देवी मंदिर में गर्भगृह गर्भगृह में मकराना मार्बल लगाया गया है जबकि हवा के लिए कुल 70 खिड़कियां पूरे मंदिर में मौजूद हैं.यह मंदिर अक्षरधाम की तर्ज 16 साल में बनकर तैयार हुआ है.जिसकी शोभा देखते ही बनती है.मंदिर का निर्माण मां कनकेश्वरी देवी भक्त मंडल द्वारा करवाया गया है.
टूरिस्ट प्लेस के रूप में भी है पहचान
इंदौर में मौजूद माता के इस दिव्य मंदिर की पहचान टूरिस्ट प्लेस के रूप में भी है. कई मामलों में देश में नंबर वन सिटी इंदौर में देशभर से टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. वे सभी टूरिस्ट कहीं ना कहीं माता के इस दिव्य मंदिर को देखने के लिए यहां पहुंचते हैं. बता दें की मंदिर में किसी भी प्रकार से यहां आने वाली टूरिस्ट से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है.
.
Tags: Indore news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 13:35 IST