सफर में समस्या: डीजल हुआ खत्म… बीच सड़क खड़ी हो गई यूपी रोडवेज बस, यात्री हुए परेशान

Roadways bus stopped in middle of road due to running out of diesel in Etah

डीजल हुआ खत्म… बीच सड़क खड़ी हो गई यूपी रोडवेज बस,
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में परिवहन निगम की स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है। अब बसों में डीजल भी खत्म होने लगा है। बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे जीटी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने बीच सड़क पर बस बंद हो गई। इसके बाद चालक कट्टी में डीजल लेकर आया। तब बस को सड़क से हटाया जा सका।

आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 84 एटी 4550 जीटी रोड पर अलीगंज जाते समय डीजल खत्म होने की वजह से बंद हो गई। करीब आधा घंटा तक बस के यात्रियों को परेशान होना पड़ा। चालक कट्टी में डीजल लेकर आया। तब बस को चालू किया गया। 

इसके बाद चालक बस को वर्कशॉप लेकर गया। हालांकि चालक बस को अनुबंधित बता रहा था। दूसरे चालक पर ही दोषारोपण किया गया। हालांकि इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा और सड़क पर खड़े रहे।

आगरा से अलीगंज के लिए टिकट लिया है। चालक की लापरवाही कही जाए या फिर परिवहन निगम की उदासीनता, जिसकी वजह से बस में डीजल भी नहीं है और रास्ते में ही खड़ी हो गई। -रमेश चंद्र, यात्री

एटा से धुमरी के लिए बस में सवार हुआ, लेकिन रास्ते में ही बंद हो गई है। डीजल आने के बाद ही बस आगे जाएगी, लेकिन यह बहुत दुखद है कि रोडवेज बसों में भी ऐसा होने लगा है। -शिवम ठाकुर, यात्री

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *