शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम दिन जोरदार तेजी देखने को मिली है। बीते कुछ दिनों से चली आ रही मंदी के बीच शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स इस दिन 72,415 के स्तर पर खुला है, जो कि एक दिन पहले से 365 अंक अधिक है। निफ्टी भी कई दिनों के बाद 22 हजार के आंकड़े को पार करने में सफल हुआ है। निफ्टी शुक्रवार को 124 अंक ऊपर चढ़ा है और 22,034 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई के चार शेयरों के अलावा 30 में से 26 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे है।
वहीं सेंसेक्स की बात की जाए तो ये 72,406.02 के स्तर पर खुला है। शुक्रवार को इसका सर्वाधिक स्तर 72,450.31 रहा है। इससे पहले बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 72,050.38 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी शुक्रवार को 22,020 के स्तर पर खुला है। बैंक निफ्टी में 0.38 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी इसके बाद 46,395.35 स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में दिखी तेजी
शुक्रवार को कई कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जिसमें TVS मोटर कंपनी के शेयर शामिल है। टीवीएस कंपनी के शेयर 2172 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहे है। मारुति सुजुकी के शेयरों में 3.34 फीसदी का इजाफा हुआ है जो अब 11,460 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचे है। इसके साथ ही पेटीएम के शेयरों में भी सप्ताह के अंतिम दिन तेजी देखने को मिली है। हालांकि ये तेजी काफी मामूली है। लगभग 11 बजे पेटीएम के शेयरों में तेजी दिखी। इस दौरान पेटीएम के शेयर 2.25 प्रतिशत चढ़ गए थे। ये 332.35 रुपये प्रति शेयर पर थे। पेटीएम के शेयरों में बीते कई दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी है। इसी बीच इसमें आई बढ़ोतरी से कंपनी को राहत मिली है। एक सप्ताह के दौरान ही पेटीएम के शेयर 20 प्रतिशत गिर गए है, जबकि महीने भर में इसके शेयर 55 प्रतिशत नीचे गिर चुके है।