सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जरूरतमंदों को बांटा गया स्कूटी

कैलाश कुमार/बोकारो. ट्रांसमीटर डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से संचालित सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के द्वारा रविवार को बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में सपोर्ट इंडिया के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों को सहायता राशि और स्कूटी वितरण किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से की. वहीं इस कार्यक्रम में धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ पाकुड़ समेत झारखंड के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे थे.

मीडिया को संबोधित करते हुए सपोर्ट इंडिया के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नदीम ने बताया कि सपोर्ट इंडिया कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य बेरोजगार युवक- युवतियों को लघु उद्योग और विभिन्न उत्पाद का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोडऩा है. इसके लिए उन्हें संस्थान द्वारा राशि भी दी जाएगी.

29 महिला को दिया गया वालंटियर स्कूटी
स्कूटी वितरण समारोह में आज खास तौर पर बोकारो की 29 महिला वालंटियर को स्कूटी प्रदान की गई है. ताकि वह ग्रामीण इलाकों में आसानी से पहुंचकर लोगों से जुड़कर उनकी मदद कर सके. वहीं कार्यक्रम में 1151 प्रतिभागियों को 25 हजार, 10 हजार और 3000 रुपए की सहायता राशि भी दी गई. इसके अलावा सपोर्ट इंडिया से जुड़े लघु उद्योग के ट्रेनर बीडीएम, डीएम को भी इस कार्यक्रम के जरिए सम्मानित किया गया है.सपोर्ट इंडिया से जुड़े महिला लाभुक रीना देवी ने लोकेल 18 झारखंड से बातचीत में बताया कि नई स्कूटी प्राप्त कर उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. अब ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर आसानी से लोगों की मदद कर पाएंगी. इस कार्यक्रम में बोकारो की विभिन्न वार्डों के पार्षद, पंचायतों के मुखिया और विभिन्न महिलाएं मौजूद थी.

.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 00:15 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *