हाइलाइट्स
कुंदरकी विधानसभा से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने राम मंदिर को लेकर दिया बयान
उन्होंने कहा कि मंदिर भारतीय जनता पार्टी के लिए भी चुनावी मुद्दा है
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पर कहा कि पहली बात तो हमें निमंत्रण मिला नहीं और मिलेगा भी तो हम नहीं जाएंगे क्योंकि ये हमारी आस्था से जुड़ा हुआ मसला है. हम पहले से कहते रहे हैं कि वहां हमारी बाबरी मस्जिद थी. लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने इसका निर्णय आस्था के आधार पर लिया तो हम उसके पहले से खिलाफ थे और आज भी उसके विरोधी है. वहां जाने का मतलब ही नहीं बनता.
उन्होंने कहा कि मंदिर भारतीय जनता पार्टी के लिए भी चुनावी मुद्दा है. सपा विधायक ने कहा कि 2019 के चुनाव में पुलवामा हमले को जोड़ दिया था और इस टाइम भी ये मंदिर के मुद्दे को लाकर लोगों को मुद्दे से भटकाना चाहते है. देश के लोगों से यही कहना चाहूंगा, इस देश की खातिर सोचे कैसे देश की स्थिति को मजबूत रखें आने वाले समय में हम कैसे देश को विकसित करें. खाली हवा हवाई बातों से कुछ नही होने वाला.
जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि मोदी जी कहते है कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई सफर करेगा. जिसके पास खाने को रोटी न हो, रहने को मकान न हो, पहनने के लिए कपड़ा न हो बात करते हैं हवाई यात्रा की. ये लोगों को भटकाने का काम कर रहे हैं. इस बार लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि जो विपक्ष का एक गठबंधन इंडिया के नाम पर बन रहा है, उसको सपोर्ट करें और आने वाले समय मे भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाएं. जब इस देश के अंदर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तभी देश विकास कर सकेगा और भाईचारा बढ़ेगा.
.
Tags: Moradabad News, UP latest news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 06:28 IST